विज्ञापन
This Article is From Mar 26, 2018

Video: मल्लिका दुआ ने एलियन संग किया ऐसा डांस, हंस-हंसकर हो जाएगा बुरा हाल

मल्लिका दुआ ने दुपट्टा ले रखा है, और वह एकदम अलग अंदाज में ही डांस कर रही हैं. कुछ दिन पहले टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी ने भी 'डैमे टू कोसिता' पर डांस किया था.

Video: मल्लिका दुआ ने एलियन संग किया ऐसा डांस, हंस-हंसकर हो जाएगा बुरा हाल
Dame Tu Cosita पर डांस करतीं मल्लिका दुआ
नई दिल्ली: इरफान खान की फिल्म 'हिंदी मीडियम' में नजर आ चुकीं कॉमेडियन मल्लिका दुआ ने अपने इंस्टाग्राम पर एक जबरदस्त वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वे 'डैमे टू कोसिता' पर एलियन के साथ मजेदार मुकाबला कर रही हैं. इस वीडियो में वे भरपूर मस्ती के मूड में हैं. उनका डांस कुछ अलग ही किस्म का है, जिसे देखकर चेहरे पर मुस्कान दौड़ जाती है. मल्लिका ने दुपट्टा ले रखा है, और डांस कर रही हैं. कुछ दिन पहले टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी ने भी 'डैमे टू कोसिता' पर डांस किया था, और यह जमकर वायरल हुआ था. 

यौन शोषण पर बोलीं मल्लिका दुआ, '#MeToo, मां कार चला रही थी और उसका हाथ मेरी स्‍कर्ट में था...'
 
 

A post shared by Mallika Dua (@mallikadua) on


जब Uber का ड्राइवर इस एक्ट्रेस को देने लगा गंदी-गंदी गालियां...

बता दें कि एआईबी के कई वीडियो में नजर आ चुकीं मल्लिका दुआ 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' में जज बन चुकी हैं. मल्लिका दुआ, जाने-माने पत्रकार विनोद दुआ की बेटी हैं. मल्लिका दुआ सोशल मीडिया पर भी जमकर एक्टिव हैं, और समय-समय पर बेबाक कमेंट करती रहती हैं. कुछ समय पहले मल्लिका ने फेसबुक पर ऊबर ड्राइवर के उनके साथ किए गए दुर्व्यहार की पूरी कहानी लिखी थी, और फिर उसके बाद जब Me Too कैंपेन चला तो उसमें भी मल्लिका ने अपने साथ हुए यौन दुर्व्यहार की पूरी दास्तान लिखी थी.

 ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com