
मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) का ये अंदाज जीत लेगा दिल
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
मलाइका अरोड़ा का वीडियो वायरल
फैन्स की डिमांड यूं की पूरी
टीवी पर बतौर जज आ रही हैं नजर
सपना चौधरी नागिन की तरह बलखाईं तो मदहोश हो गए सब, Video ने काटा गदर
आम्रपाली दुबे के प्यार में झाडू लगाने और बर्तन मांजने पर मजबूर हुए ये भोजपुरी सुपरस्टार, Video में झलका दर्द
सोशल मीडिया पर मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) का ये वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में मलाइका अरोड़ा द वेडिंग जंक्शन शो में पहुंची हैं, और जैसे ही वे गेट पर पहुंचती हैं तो सबसे पहले पोज करवाकर फोटो खिंचवाती हैं. इतने में ही सिक्योरिटी गर्ल्स उनके साथ सेल्फी लेने के लिए कहती हैं. मलाइका अरोड़ा बहुत ही प्यार से उनकी रिक्वेस्ट सुनती हैं और पूरे इत्मिननान के साथ सेल्फी देती हैं. इसके बाद नन्हीं बच्ची भी उनके साथ फोटो चाहती है, और मलाइका उसकी भी हसरत पूरी करती हैं.
Bigg Boss 12: शिल्पा शिंदे-विकास गुप्ता की 'बिग बॉस' में एंट्री, यूं लेंगे सबकी खबर- देखें Video
सानिया मिर्जा ने दिया बेटे को जन्म, #BabyMirzaMalik के आते ही सोशल मीडिया पर मची खलबली
मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) का जन्म 23 अक्टूबर, 1973 को ठाणे में हुआ था. मलाइका ने करियर की शुरुआत एमटीवी वीजे के तौर पर की थी. उन्होंने सबका ध्यान बल्ली सग्गू के रीमिक्स गाने 'गुड़ नालो इश्क मीठा' से खींचा. 1998 में आई फिल्म 'दिल से' के गाने 'छैंया छैंया' ने तो उनकी तकदीर ही बदलकर रख दी. फिर 2010 में 'मुन्नी बदनाम' ने उनका नाम हर किसी की जुबान पर चढ़ा दिया. मॉडलिंग की दुनिया से अपने करियर की शुरुआत करने वाली मलाइका कई फिल्मों में अपना जलवा दिखा चुकी हैं. छैंया-छैंया (दिल से), अनारकली डिस्को चली (हाउसफुल 2), मुन्नी बदनाम हुई (दबंग), पांडे जी (दबंग 2), फैशन खत्म मुझ पर (डॉली की डोली) उनके पॉपुलर स्पेशल नंबर्स हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं