नई दिल्ली:
मोडल और एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा यूं तो अक्सर किसी न किसी फोटोशूट में नजर आती रही हैं लेकिन जब जल्द ही उन्हें टीवी पर भी देखा जा सकेगा. एमटीवी पर मॉडलिंग रियलिटी शो 'इंडियाज नेक्स्ट टॉप मॉडल' के तीसरे सीजन में अब मलाइका जज बनी नजर आने वाली हैं. मलाइका ने बताया कि वह कई मापदंडों पर प्रतियोगियों के साथ न्याय करेंगी. न्यूज एजेंसी आईएएनएस के अनुसार मलाइका ने कहा, "मैं इंडियाज नेक्स्ट टॉप मॉडल के तीसरे सीजन में एक पैनलिस्ट के रूप में कई मानदड़ों पर लड़कियों की निर्णायकी करूंगी, सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि मैं आसानी से अपने आप को देखूंगी.'
यह भी पढ़ें: कुछ यूं हुई करीना कपूर की Birthday Party में मस्ती, देखें Inside Photos
बता दें कि मलाइका अरोड़ा खुद भी मोडल रह चुकी हैं और कई फिल्मों में आइटम नंबर करती नजर आई हैं. मलाइका ने कहा, 'हम केवल खूबसूरत चेहरे ही नहीं बल्कि मानव अभिव्यक्ति के सार के प्रतीक की तलाश में हैं.' उनका कहना है कि फैशन उनके दिल के करीब है. 'अमेरिका के नेक्स्ट टॉप मॉडल' के इंडियन वर्जन के रूप में आने वाले इस शो में सेलिब्रिटी फोटोग्राफर डब्बू रत्नानी भी जज बने नजर आएंगे.
यह भी पढ़ें: मलाइका अरोड़ा ने दिया झन्नाटेदार जवाब जब ट्रोलर्स ने कहा, 'तलाक लो और पति के पैसे पर ऐश करो'
हाल ही में मलाइका अपनी बेस्ट दोस्त और बॉलीवुड डीवा करीना कपूर की बर्थडे पार्टी में नजर आईं. यह पार्टी करीना के घर में ही रखी गई थी. करीना की बर्थडे पार्टी में पहुंची थीं मलाइका.
मलाइका ने करियर की शुरुआत एमटीवी वीजे के तौर पर की थी. लेकिन उन्होंने सबका ध्यान खींचा बल्ली सग्गू के रीमिक्स गाने 'गुड़ नालो इश्क मीठा से'. साल 1998 में आई फिल्म 'दिल से' के गाने 'छैंया छैंया' ने तो उनकी तकदीर ही बदलकर रख दी और वे अपने इस गाने के साथ हजारों दिलों की धड़कन बन गईं.
(इनपुट आईएएनएस से भी)
VIDEO: फिल्म रिव्यू: 'भूमि' में संजय दत्त का दमदार अभिनय लेकिन नयापन नहीं
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
यह भी पढ़ें: कुछ यूं हुई करीना कपूर की Birthday Party में मस्ती, देखें Inside Photos
बता दें कि मलाइका अरोड़ा खुद भी मोडल रह चुकी हैं और कई फिल्मों में आइटम नंबर करती नजर आई हैं. मलाइका ने कहा, 'हम केवल खूबसूरत चेहरे ही नहीं बल्कि मानव अभिव्यक्ति के सार के प्रतीक की तलाश में हैं.' उनका कहना है कि फैशन उनके दिल के करीब है. 'अमेरिका के नेक्स्ट टॉप मॉडल' के इंडियन वर्जन के रूप में आने वाले इस शो में सेलिब्रिटी फोटोग्राफर डब्बू रत्नानी भी जज बने नजर आएंगे.
यह भी पढ़ें: मलाइका अरोड़ा ने दिया झन्नाटेदार जवाब जब ट्रोलर्स ने कहा, 'तलाक लो और पति के पैसे पर ऐश करो'
हाल ही में मलाइका अपनी बेस्ट दोस्त और बॉलीवुड डीवा करीना कपूर की बर्थडे पार्टी में नजर आईं. यह पार्टी करीना के घर में ही रखी गई थी.
मलाइका ने करियर की शुरुआत एमटीवी वीजे के तौर पर की थी. लेकिन उन्होंने सबका ध्यान खींचा बल्ली सग्गू के रीमिक्स गाने 'गुड़ नालो इश्क मीठा से'. साल 1998 में आई फिल्म 'दिल से' के गाने 'छैंया छैंया' ने तो उनकी तकदीर ही बदलकर रख दी और वे अपने इस गाने के साथ हजारों दिलों की धड़कन बन गईं.
(इनपुट आईएएनएस से भी)
VIDEO: फिल्म रिव्यू: 'भूमि' में संजय दत्त का दमदार अभिनय लेकिन नयापन नहीं
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं