विज्ञापन
This Article is From Sep 23, 2017

मॉडल रहीं मलाइका अरोड़ा अब इंडिया के लिए ढूंढेंगी 'इंडियाज नेक्स्ट टॉप मॉडल'

मलाइका अरोड़ा खुद भी मोडल रह चुकी हैं और कई फिल्‍मों में आइटम नंबर करती नजर आई हैं. मलाइका ने कहा, 'हम केवल खूबसूरत चेहरे ही नहीं बल्कि मानव अभिव्यक्ति के सार के प्रतीक की तलाश में हैं.'

मॉडल रहीं मलाइका अरोड़ा अब इंडिया के लिए ढूंढेंगी 'इंडियाज नेक्स्ट टॉप मॉडल'
नई दिल्‍ली: मोडल और एक्‍ट्रेस मलाइका अरोड़ा यूं तो अक्‍सर किसी न किसी फोटोशूट में नजर आती रही हैं लेकिन जब जल्‍द ही उन्‍हें टीवी पर भी देखा जा सकेगा. एमटीवी पर मॉडलिंग रियलिटी शो 'इंडियाज नेक्स्ट टॉप मॉडल' के तीसरे सीजन में अब मलाइका जज बनी नजर आने वाली हैं. मलाइका ने बताया कि वह कई मापदंडों पर प्रतियोगियों के साथ न्याय करेंगी. न्‍यूज एजेंसी आईएएनएस के अनुसार मलाइका ने कहा, "मैं इंडियाज नेक्स्ट टॉप मॉडल के तीसरे सीजन में एक पैनलिस्ट के रूप में कई मानदड़ों पर लड़कियों की निर्णायकी करूंगी, सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि मैं आसानी से अपने आप को देखूंगी.'

यह भी पढ़ें: कुछ यूं हुई करीना कपूर की Birthday Party में मस्‍ती, देखें Inside Photos
 
 

Add some #Rang to your wardrobe with @satyapaulindia 's #AutumnWinter17 collection

A post shared by Malaika Arora Khan (@malaikaarorakhanofficial) on


बता दें कि मलाइका अरोड़ा खुद भी मोडल रह चुकी हैं और कई फिल्‍मों में आइटम नंबर करती नजर आई हैं. मलाइका ने कहा, 'हम केवल खूबसूरत चेहरे ही नहीं बल्कि मानव अभिव्यक्ति के सार के प्रतीक की तलाश में हैं.' उनका कहना है कि फैशन उनके दिल के करीब है. 'अमेरिका के नेक्स्ट टॉप मॉडल' के इंडियन वर्जन के रूप में आने वाले इस शो में सेलिब्रिटी फोटोग्राफर डब्बू रत्नानी भी जज बने नजर आएंगे.
 
 

#summer throwback ...... @thelabellife @mw_india #swimwear

A post shared by Malaika Arora Khan (@malaikaarorakhanofficial) on


यह भी पढ़ें: मलाइका अरोड़ा ने दिया झन्नाटेदार जवाब जब ट्रोलर्स ने कहा, 'तलाक लो और पति के पैसे पर ऐश करो'

हाल ही में मलाइका अपनी बेस्‍ट दोस्‍त और बॉलीवुड डीवा करीना कपूर की बर्थडे पार्टी में नजर आईं. यह पार्टी करीना के घर में ही  रखी गई थी.
 
malaika arora ndtv
करीना की बर्थडे पार्टी में पहुंची थीं मलाइका.

मलाइका ने करियर की शुरुआत एमटीवी वीजे के तौर पर की थी. लेकिन उन्होंने सबका ध्यान खींचा बल्ली सग्गू के रीमिक्स गाने 'गुड़ नालो इश्क मीठा से'. साल 1998 में आई फिल्म 'दिल से' के गाने 'छैंया छैंया' ने तो उनकी तकदीर ही बदलकर रख दी और वे अपने इस गाने के साथ हजारों दिलों की धड़कन बन गईं.

(इनपुट आईएएनएस से भी)

VIDEO: फिल्‍म रिव्‍यू: 'भूमि' में संजय दत्त का दमदार अभिनय लेकिन नयापन नहीं



...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com