विज्ञापन
This Article is From Mar 08, 2018

Sridevi को लेकर इमोशनल हुए महेश भट्ट, याद आया 25 साल पुराना किस्सा

श्रीदेवी को लेकर एक टीवी शो में महेश भट्ट इमोशनल हो गए और उन्होंने एक्ट्रेस से जुड़ा 25 साल पुराना वाकया सुनाया...

Sridevi को लेकर इमोशनल हुए महेश भट्ट, याद आया 25 साल पुराना किस्सा
श्रीदेवी की याद में खोए महेश भट्ट.
नई दिल्ली: भले ही श्रीदेवी इस दुनिया से अलविदा कह चुकी हैं, लेकिन उन्हें भुला पाना फैन्स के लिए मुश्किल ही नहीं नामुमकिन होगा. श्रीदेवी के निधन से उनके परिवार के साथ बॉलीवुड सेलेब्स को भी गहरा धक्का लगा है. स्टार्स उन्हें सोशल मीडिया पर याद करते हैं. फिल्म निर्माता महेश भट्ट ने दिवंगत अभिनेत्री से जुड़ी 25 साल पुरानी यादें साझा की है. बयान के मुताबिक, 'इंडियाज नेक्स्ट सुपरस्टार्स' की एक कड़ी में भट्ट ने 1993 की फिल्म 'गुमराह' की शूटिंग के दौरान श्रीदेवी के बारे में एक कहानी साझा की. उन्होंने कहा, "फिल्म 'गुमराह' की शूटिंग के दौरान हमें पानी वाले सीक्वेंस की शूटिंग करनी थी, जिसे श्रीदेवी को करना था लेकिन मुझे बताया गया कि उन्हें (श्रीदेवी) को बुखार है और शायद शूटिंग स्थगित करनी पड़ सकती है."

21 साल की हुईं श्रीदेवी की बड़ी बेटी, देखें जाह्नवी कपूर के बर्थडे सेलिब्रेशन की Inside Photos...

उन्होंने कहा, "मैं उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंतित था. मैंने उनसे उनके कमरे में मुलाकात की, जब वह ठीक हो जाएंगी तो शूटिंग शुरू करेंगे क्योंकि उनकी हालत सही नहीं थी. लेकिन हैरान करने वाली बात थी कि उन्होंने शूटिंग स्थगित करने से मना कर दिया."

Sridevi की याद में इमोशनल हुईं शिल्पा शेट्टी, पोस्ट किया हंसते-मुस्कुराते लम्हों का Video
 
 

A post shared by Mahesh Bhatt (@maheshfilm) on

श्रीदेवी के निधन के बाद पहली बार बोले अर्जुन कपूर, लिखा- जिंदगी हार मानने के कई मौके देती है...

भट्ट ने उनकी कड़ी मेहनत के बारे में कहा, "श्रीदेवी ने बुखार में घंटों तक पानी के अंदर शूटिंग की. मेरे पास शब्द नहीं हैं, वह इतनी पेशेवर थी. मैं उनके जज्बे को सलाम करता हूं और मुझे उनकी बहुत याद आती है."



Sridevi की बेटियों पर हुए भद्दे कमेंट्स तो अर्जुन कपूर की बहन ने दिया मुंहतोड़ जवाब...

श्रीदेवी का 24 फरवरी को दुबई के एक होटल के बाथटब में दुर्घटनावश डूब जाने से निधन हो गया था.

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
(इनपुट: IANS)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com