
महेश बाबू (Mahesh Babu) की फिल्म 'सरिलरु नीकेवरु' (Sarileru Nikevaru) ने पिछले सप्ताहांत सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है जिसे प्रशंसकों द्वारा बेहद पसंद किया जा रहा है और सुपरस्टार के करियर की 26वीं फिल्म के लिए उन पर अपार प्रेम और प्रशंसा की बौछार की जा रही हैं. बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाते हुए, फिल्म ने कुछ ही दिनों में बेंचमार्क 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. अपनी फिल्म की सफल रिलीज का जश्न मनाते हुए, महेश बाबू ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए खुशी जाहिर की.
फिल्म '83' के डायरेक्टर कबीर खान ने भारतीय टीम को लेकर दी गलत जानकारी, ट्विटर पर हो गए ट्रोल
महेश बाबू (Mahesh Babu) की फिल्म ने सप्ताहांत में दुनिया भर में 100 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है, जिसके लिए महेश बाबू को अपने प्रियजनों से बेशुमार प्यार मिल रहा है. अभिनेता की इस एक्शन-कॉमेडी फिल्म ने बहुत सारे लोगों का मनोरंजन किया है. जबकि महेश बाबू ने अपने आकर्षण और परफॉर्मेंस के साथ हमें फिर से आकर्षित कर लिया है. वहीं, रश्मिका, संगीता और अन्य लोग अपने कॉमिक किरदारों के साथ आपको हंसी और मनोरंजन से जोड़े रखेंगे.
टीवी एक्ट्रेस ने मकर संक्रांति पर शेयर की पोस्ट, बोलीं- लिख दो पतंगों पर कागज नहीं दिखाएंगे...
महेश बाबू (Mahesh Babu की हर फिल्म को 100 करोड़ पार करने के लिए जानी जाती है और 'ब्लॉकबस्टर का बाप' के नाम से प्रसिद्ध है. 'सरिलरु नीकेवेरु' (Sarileru Nikevaru) अनिल सनकारा, दिल राजू और महेश बाबू के बैनर एके एंटरटेनमेंट्स और साथ ही जीएमबी एंटरटेनमेंट के तहत संयुक्त रूप से निर्मित है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं