विज्ञापन

ना कोई हीरोइन, ना कोई गाना, 46 साल के हीरो की फिल्म ने चीन में मचाई सनसनी, दो दिन में कमाए इतने करोड़

Maharaja China box office: विजय सेतुपति की फिल्म महाराजा चीन में काफी पसंद की जा रही है. इस फिल्म ने दो दिन में काफी अच्छी कलेक्शन कर ली है.

ना कोई हीरोइन, ना कोई गाना, 46 साल के हीरो की फिल्म ने चीन में मचाई सनसनी, दो दिन में कमाए इतने करोड़
नई दिल्ली:

Maharaja China Box Office: निथिलन समिनाथन के डायरेक्शन में बनी विजय सेतुपति, अनुराग कश्यप, अभिरामी और ममता मोहनदास की फिल्म महाराजा जून में भारत में रिलीज हुई थी और इसे काफी पसंद किया गया था. Sacnilk.com के मुताबिक फिल्म अब चीन में रिलीज हो चुकी है और इसने दो दिनों में ₹19.30 करोड़ कमाए. महाराजा 29 नवंबर को चीन में 40,000 स्क्रीन पर रिलीज हुई थी. फिल्म ने अपने प्रीमियर से ₹5.40 करोड़ कमाए. अपने पहले दिन इसने ₹4.60 करोड़ कमाए और दूसरे दिन इसने ₹9.30 करोड़ कमाए. 

दो दिनों में चीन में फिल्म की कुल कलेक्शन ₹19.30 करोड़ रही. महाराजा इस साल तमिल सिनेमा में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक है जिसने दुनिया भर में ₹125.38 करोड़ कमाए. फिल्म का बजट करीब 20 करोड़ रुपये बताया जाता है.

पीटीआई के मुताबिक दोनों देशों के कूटनीतिक कदम के तहत लद्दाख में एलएसी पर तनाव कम करने पर सहमति जताए जाने के बाद महाराजा चीन में रिलीज होने वाली पहली भारतीय फिल्म बन गई. इससे पहले, 3 इडियट्स, दंगल, सीक्रेट सुपरस्टार, हिंदी मीडियम और बाहुबली 2 जैसी भारतीय फिल्मों ने चीनी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म किया है.

क्या है महाराजा (Maharaja) ?

विजय ने महाराजा नाम के एक नाई का रोल निभाया है जो अपनी गुम हुई 'लक्ष्मी' - एक कूड़ेदान - के बारे में शिकायत दर्ज कराने के लिए पुलिस स्टेशन जाता है. हालांकि शुरू में उसे गंभीरता से नहीं लिया जाता और पुलिस उसे टाल देती है लेकिन जब तक वे मामले को सुलझा नहीं लेते तब तक वह वहां से जाने से इनकार कर देता है जिससे कुछ और बात सामने आती है.

द रूट, थिंक स्टूडियो और पैशन स्टूडियो के बैनर तले आई महाराजा में नटराजन सुब्रमण्यम, दिव्यभारती, सिंगमपुली, अरुलदोस, मुनीशकांत, सचाना नामीदास, मणिकंदन और भारतीराजा भी हैं. चीन में फिल्म की अच्छी परफॉर्मेंस के बाद यह और कितना कमाएगी यह देखना अभी बाकी है. इस साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तमिल फिल्मों में द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम, अमरन, वेट्टैयान, इंडियन 2 और रायन टॉप पोजीशन पर हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com