
बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल से एक पुराना फोटो शेयर किया है, उनकी फोटो पर फैन्स खूब कमेंट कर रहे हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit Photo) ने कैप्शन में लिखा, 'छोटे पल, बड़ी यादे.' एक्ट्रेस इस फोटो में काफी खूबसूरत लग रही हैं, और हर कोई उनकी स्टाइल की सराहना भी कर रहा है. एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित का ये फोटो खूब वायरल हो रहा है.
अनुपम खेर ने कुर्ता-पजामा पहन किया स्लो मोशन वॉक, तो फैन्स बोला-बस मोदी जैकेट की कमी है- देखें Video
Little moments, big memories #PauseAndRewind pic.twitter.com/vMldl4b5fE
— Madhuri Dixit Nene (@MadhuriDixit) December 6, 2019
माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) ने कुछ दिनों पहले अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से एक वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में एक्ट्रेस अपने पति डॉक्टर नैने के साथ गाना गाती और गिटार बजाती नजर आई थीं. माधुरी (Madhuri Dixit Video) का यह वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हुआ था. बता दें, माधुरी दीक्षित गाना की काफी अच्छा गाती हैं और वह अपनी प्रतिभा कई बार दिखा चुकी हैं.
अगर वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) 'टोटल धमाल' और 'कलंक' जैसी फिल्मों में मुख्य भूमिका अदा करती दिखाई दी हैं. लेकिन जहां एक तरफ माधुरी दीक्षित की फिल्म 'टोटल धमाल' ने जबरदस्त बिजनेस किया था तो वहीं दूसरी तरफ 'कलंक' बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई थी.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं