आज पूरे देश में जन्माष्टमी का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस त्योहार पर बॉलीवुड सेलेब अपने-अपने तरीके से लोगों को कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दे रहे हैं. इस पावन मौके पर बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ने भी अपना एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें वे बड़े ही खूबसूरत अंदाज में डांस करती हुई दिखाई दे रही हैं. वीडियो में माधुरी की अदाएं लोगों का दिल चुरा रही हैं. हमेशा की तरह माधुरी दीक्षित वीडियो में बहुत खूबसूरत दिख रही हैं.
माधुरी दीक्षित ने यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, जिसमें वे लगान के गाने ‘किसलिए राधा जले' पर शानदार एक्सप्रेशन देती हुई देखी जा सकती हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि माधुरी ने अपने ड्रेस के साथ एक हेवी नेक पीस कैरी किया है, जो उनके लुक में चार चांद लगा रहा है. एक्ट्रेस के इस वीडियो पर कुछ ही देर में हजारों की संख्या में लाइक्स आ गए हैं. इसे शेयर करते हुए माधुरी ने कैप्शन दिया है, “सभी को जन्माष्टमी की ढेरों शुभकामनाएं. भगवान कृष्ण आप पर और आपके परिवार पर आशीर्वाद बनाए रखें”.
माधुरी के वीडियो पर एक सोसिल मीडिया यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है, ‘हैप्पी जन्माष्टमी माधुरी मैम'. तो वहीं एक अन्य ने लिखा है, ‘माय गॉड..आप कितनी ग्रेसफुल हैं'. बात करें माधुरी के वर्क फ्रंट की तो वे इन दिनों डांस रियलिटी शो डांस दीवाने 3 में बतौर जज दिखाई दे रही हैं. डांस दीवाने के सेट से माधुरी लगातार अपने डांस वीडियो शेयर करती रहती हैं, जिसे उनके फैन्स भी खूब पसंद करते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं