माधुरी दीक्षित अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपने डांस के लिए भी जानी जाती है. आज भी लोग उनके अभिनय के दीवाने है. इन दिनों माधुरी दीक्षित सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से छाई हुई हैं. आए दिन उनके डांस वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिल जाते हैं. एक बार फिर उन्होंने अपना एक डांस वीडियो शेयर किया है. जिसमें उनके साथ अभिनेता सुनील शेट्टी भी नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में दोनों अंग्रेजी गाने 'बनाना फिट' पर शानदार डांस करते दिखाई दे रहे हैं.
माधुरी दीक्षित ने अपना ये डांस वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, माधुरी दीक्षित ने ब्लैक और व्हाइट कलर का खूबसूरत सा लेहंगा पहना हुआ है और सुनील शेट्टी ने ग्रीन कलर का शर्ट और पैंट पहनी हुई है. माधुरी और सुनील के अलावा इस वीडियो में उनके साथ जैकी श्रॉफ भी नजर आ रहे हैं. दरअसल ये वीडियो 'डांस दीवाने' के सेट का है, जहां सुनील शेट्टी और जैकी श्रॉफ गैस्ट के तौर पर आए हैं. माधुरी दीक्षित के इस वीडियो पर अब तक 54 हजार लाइक और 599 हजार कमेंट आ चुके हैं.
माधुरी दीक्षित के वर्कफ्रंट की बात करें तो, वो इन दिनों 'डांस दीवाने' शो को जज करती नजर आ रही हैं. वहीं माधुरी दीक्षित को आखिरी बार दो बॉलीवुड फिल्मों में देखा गया था, जिसमें 'कलंक' और फिल्म 'टोटल धमाल' शामिल है. दोनों ही फिल्मों में माधुरी के अंदाज को काफी पसंद किया गया था. आने वाले दिनों में भी माधुरी दीक्षित कई बड़े प्रोजेक्ट का हिस्सा होंगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं