बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित अपनी एक्टिंग के साथ-साथ डांस के लिए भी विख्यात हैं. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर लगातार अपने वीडियो पोस्ट कर सुर्खियां बटोरती हैं. माधुरी दीक्षित इन दिनों 'डांस दीवाने' शो को जज कर रही हैं. उनके शो पर बॉलीवुड सेलेब्स अपनी फिल्मों के प्रमोशन के लिए आते रहते हैं. इस दौरान वो माधुरी दीक्षित संग डांस भी करते हैं. इस बार शो पर जैकलिन फर्नांडीस और यामी गौतम अपनी आगामी फिल्म 'भूत पुलिस' के प्रमोशन के लिए पहुंची हैं. इस दौरान दोनों ने माधुरी दीक्षित संग जमकर डांस किया. वीडियो को माधुरी ने शेयर किया है.
माधुरी दीक्षित द्वारा शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि वो जैकलिन फर्नांडीस और यामी गौतम संग मराठी सॉन्ग पर बेहतरीन डांस कर रही हैं. इस दौरान तीनों एक्ट्रेस साड़ी लुक में नजर आ रही हैं और बेहद खूबसूरत दिख रही हैं. माधुरी ने वीडियो को शेयर कर गाने को बोल भी कैप्शन में लिखे हैं. उन्होंने लिखा है: "रेशमाच्या रेघांनी, लालकाळ्या धाग्यांनी कर्नाटकी कशिदा मी काढिला हात नगा लावू माझ्या साडीला!" इस डांस वीडियो को हजारों व्यूज मिल चुके हैं.
माधुरी दीक्षित द्वारा शेयर किए गए वीडियो पर फैन्स के जमकर रिएक्शन आ रहे हैं. बता दें कि फिल्म 'भूत पुलिस में जैकलिन फर्नांडीस, यामी गौतम, सैफ अली खान और अर्जुन कपूर काम कर रहे हैं. 'भूत पुलिस' में जावेद जाफरी और जेमी लीवर भी अहम भूमिकाओं में हैं. फिल्म को पवन कृपलानी ने डायरेक्ट किया है. रमेश तोरानी, अक्षय पुरी इसके प्रोड्यूसर हैं जबकि जया तोरानी को प्रोड्यूसर. 'भूत पुलिस' 17 सितंबर, 2021 को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं