विज्ञापन
This Article is From Feb 14, 2022

कपिल शर्मा शो में माधुरी और संजय की जोड़ी एक बार फिर से मचाएगी धमाल, 'अंखिया मिलाऊं कभी अंखियां चुराऊ' पर गाने पर करेंगे डांस

कपिल शर्मा शो में माधुरी और संजय लव यू राजा और अखियां मिलाऊं कभी अखियां चुराऊं जैसे गानों पर 90 के दशक के अपने सुपरहिट मूव्स दिखाकर पुरानी यादें ताजा करेंगे.

कपिल शर्मा शो में माधुरी और संजय की जोड़ी एक बार फिर से मचाएगी धमाल, 'अंखिया मिलाऊं कभी अंखियां चुराऊ' पर गाने पर करेंगे डांस
माधुरी दीक्षित के साथ कपिल शर्मा
नई दिल्ली:

इस रविवार द कपिल शर्मा शो में बेव सीरीज द फेम गेम के कलाकार माधुरी दीक्षित नेने, मानव कौल, संजय कपूर, लखबीर सरन और मुस्कान जाफरी दर्शकों को हंसाते नजर आएंगे. 90 के यादगार दशक की यादें ताजा करते हुए माधुरी दीक्षित नेने और संजय कपूर ने अपने कुछ दिलचस्प किस्से सुनाएंगे, जो सभी को हंसा-हंसाकर लोटपोट कर देंगे. मानव कौल ने बताया कि किस तरह वो शूटिंग के दौरान माधुरी के साथ बड़े सहज थे,  तो वहीं माधुरी ने बताया कि किस तरह मानव उस उन्हें हंसाते रहते थे.

जहां कपिल ने माधुरी के लिए बड़े दिलकश अंदाज में 'पहला पहला प्यार है' गाकर उनका स्वागत करेंगे तो वहीं संजय  लव यू राजा और अखियां मिलाऊं कभी अखियां चुराऊं जैसे गानों पर 90 के दशक के अपने सुपरहिट मूव्स दिखाकर सभी की पुरानी यादें ताजा करेंगे. कीकू शारदा ने वकील के रूप में, कृष्णा अभिषेक ने जग्गू दादा और चुन्नी बाबू के रूप में और चंदन ने देव बाबू बनकर इस रविवार के एपिसोड को हंसी के हंगामे में बदल देंगे.  

बता दें कि नेटफ्लिक्स सीरीज द फेम गेम से धक धक गर्ल माधुरी दीक्षित ओटीटी में प्लेटफॉर्म पर डेब्यू करने जा रही हैं. इस वेब सीरीज में वह एक नए तरह के रोल में दिखेंगी. वह इसमें लीड रोल में हैं. सीरीज में सुपरस्टार अनामिका आनंद की कहानी दिखाई गई है, जो अचानक गायब हो जाती है. अनामिका आनंद के लापता होने पर उसकी फैमिली और फ्रेंड्स ससपेक्ट हैं. अनामिका आनंद के पति के रूप में संजय कपूर हैं. इन दोनों के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है. माधुरी दीक्षित का यह पहला वेब सीरीज है और अपने पहले ही वेब सीरीज से वह धमाल करने को तैयार हैं. 

माधुरी दीक्षित ने ट्रेलर को लेकर अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा है, "सुना था, स्टारडम एक पल में गयाब हो जाती है, लेकिन सुपरस्टार ही गयाब हो जाए, वो कभी नहीं सुना था. अपनी परफेक्ट लाइफ की कहानी बताने आ रही है अनामिका आनंद बहुत जल्दी. 25 फरवरी को इसका प्रीमियर नेटफ्लिक्स पर दिखाया जाएगा.

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: