विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Feb 24, 2023

PHOTOS: मानवी गगरू के पोस्ट वेडिंग बैश में लगा सितारों का मेला, इस अंदाज में नजर आईं पत्रलेखा और सयानी गुप्ता

हाल ही में एक्ट्रेस मानवी गगरू शादी के बंधन में बंध गई हैं. हीं, शादी के बाद कपल ने फैमिली और फ्रेंड्स के लिए एक पार्टी होस्ट की, जिसकी कुछ तस्वीरें अब सामने आई हैं.

Read Time: 2 mins
PHOTOS: मानवी गगरू के पोस्ट वेडिंग बैश में लगा सितारों का मेला, इस अंदाज में नजर आईं पत्रलेखा और सयानी गुप्ता
मानवी गगरू के पोस्ट वेडिंग बैश में पहुंचे सितारे
नई दिल्ली:

हाल ही में एक्ट्रेस मानवी गगरू (Maanvi Gagroo) शादी के बंधन में बंध गई हैं. मानवी ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड और अभिनेता वरुण कुमार (Varun Kumar) से शादी की है. अपनी शादी की तस्वीरें एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा की थीं. वहीं, शादी के बाद कपल ने फैमिली और फ्रेंड्स के लिए एक पार्टी होस्ट की, जिसकी कुछ तस्वीरें अब सामने आई हैं. न्यूली वेड कपल की पार्टी अटेंड करने बॉलीवुड के जाने-माने सितारे पहुंचे थे. 

e33pimug

i4glaen8

8jdd7aag

इस पार्टी में मानवी की को स्टार सयानी गुप्ता (फोर मोर शॉट्स प्लीज), कुणाल रॉय कपूर अपनी पत्नी शायोंती के साथ पहुंचे थे. वहीं पत्रलेखा और रसिका दुग्गल जैसे सितारों को भी पोस्ट वेडिंग बैश में स्पॉट किया गया. कपल ने खुशी-खुशी फोटोग्राफर्स को कई सारे पोज दिए.

rv2pa79

tbqijcho

hg5o0r08

बीते दिनों मानवी (Maanvi Gagroo Wedding) ने अपनी शादी की तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा था, "हमारे करीबी दोस्तों और परिवार की मौजूदगी में आज 23 फरवरी 2023 की इस पलिंड्रोम इस तारीख पर हमने इसे आधिकारिक कर दिया है".

शादी की तस्वीरों में मानवी सुर्ख लाल रंग की साड़ी में बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं. वहीं वरुण क्रीम कलर की शेरवानी में हैंडसम लग रहे थे. वर्क फ्रंट की बात करें तो मानवी को फोर मोर शॉट्स प्लीज वेब सीरीज में सिद्धि पटेल के रोल में काफी पसंद किया गया है. वहीं, ट्रिपलिंग में वे चंचल के रोल में देखी गई थीं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
करीना कपूर की सासू मां को एक आंख नहीं भाई उनकी ये फिल्म, बताया बेतुका और समझ से परे
PHOTOS: मानवी गगरू के पोस्ट वेडिंग बैश में लगा सितारों का मेला, इस अंदाज में नजर आईं पत्रलेखा और सयानी गुप्ता
Exclusive: अमेरिका में था, बिग बॉस की टीम ने प्राइवेट जेट से बुलाया ये कंटेस्टेंट!
Next Article
Exclusive: अमेरिका में था, बिग बॉस की टीम ने प्राइवेट जेट से बुलाया ये कंटेस्टेंट!
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;