
Maalik box office collection day 2: बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव की डार्क और इंटेस फिल्म मालिक फैंस का ध्यान अपनी तरफ खींचने में कामयाब रही है. वहीं इसके चलते शनाया कपूर की डेब्यू फिल्म आंखों की गुस्ताखियां, जिसमें विक्रांत मैसी भी नजर आ रहे हैं. उसकी चमक फीकी पड़ती दिख रही है. इसका अंदाजा दूसरे दिन की कमाई को देखकर लगाया जा सकता है, जो पहले दिन के मुकाबले ज्यादा है. यह कह सकते हैं कि राजकुमार राव का गैंगस्टर अवतार फैंस का ध्यान खींचने में कामयाब हो गया है.
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक राजकुमार राव के डार्क और निर्मम अवतार वाली मालिक ने पहले दिन भारत में एनबीओसी पर ₹4.02 करोड़ की प्रभावशाली कमाई के साथ शानदार शुरुआत की थी. जबकि दूसरे दिन यह आंकड़ा सैकनिल्क के मुताबिक 5.45 करोड़ बताया गया है. इसके बाद भारत में फिल्म की कमाई 9.47 करोड़ हो गई है. जबकि वर्ल्डवाइड कलेक्शन 10 करोड़ तक पहुंच गया है. हालांकि फिल्म का बजट 54 करोड़ का है, जिसे पार करने से फिल्म अभी दूर है.
बता दें, 'मालिक' इलाहाबाद की पृष्ठभूमि पर आधारित एक एक्शन मनोरंजक फिल्म है, जो महत्वाकांक्षा, शक्ति और अस्तित्व की एक गंभीर कहानी है, जो बंदूकों, लालच और वफ़ादारी से शासित दुनिया में तरक्की की कीमत को दर्शाती है.
पुलकित द्वारा निर्देशित, जो अपनी ज़बरदस्त थ्रिलर और भावनात्मक ड्रामा के लिए जाने जाते हैं, और टिप्स फ़िल्म्स के बैनर तले कुमार तौरानी द्वारा नॉर्दर्न लाइट्स फ़िल्म्स के जय शेवक्रमणी के साथ निर्मित, 'मालिक' 11 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं