
Maalik Box Office Collection Day 1: राजकुमार राव की नई फिल्म 'मालिक' 11 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. यह एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसमें राजकुमार राव एक गैंगस्टर की भूमिका में नजर आ रहे हैं. फिल्म का निर्देशन पुलकित ने किया है और इसे कुमार तौरानी और जय शेवकरमानी ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म में राजकुमार के साथ मनुषी छिल्लर, प्रोसेनजीत चटर्जी, हुमा कुरैशी और सौरभ शुक्ला जैसे कलाकार भी अहम किरदारों में हैं. यह फिल्म 1990 के इलाहाबाद की पृष्ठभूमि पर आधारित है, जो एक किसान के बेटे दीपक की कहानी दिखाती है, जो 'मालिक' बनकर अंडरवर्ल्ड में अपनी जगह बनाता है.
फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक शुरुआत की है. शुरुआती अनुमानों के अनुसार, 'मालिक' ने पहले दिन लगभग 2.75 से 3.25 करोड़ रुपये की कमाई की. हालांकि यह अभी अनुमानित आंकड़े हैं. लेकिन यह कमाई राजकुमार की पिछली फिल्म 'भूल चुक माफ' के पहले दिन के कलेक्शन 7.2 करोड़ रुपये से काफी कम है. फिल्म के लिए अडवांस बुकिंग ज्यादा उत्साहजनक नहीं रही, क्योंकि प्रमुख सिनेमाघर चेन जैसे पीवीआर, इनॉक्स और सिनेपोलिस में केवल 6,500 टिकटें ही बिकीं. फिर भी, कुछ जगहों पर स्पॉट बुकिंग के जरिए फिल्म को दर्शक मिल सकते हैं.
फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है. राजकुमार राव की एक्टिंग को खूब सराहा जा रहा है, लेकिन कहानी को कुछ लोग औसत बता रहे हैं. फिल्म का बजट लगभग 54 करोड़ रुपये बताया जा रहा है, और इसे हिट होने के लिए 60-70 करोड़ रुपये की कमाई करनी होगी. अब यह देखना होगा कि वीकेंड पर दर्शकों का रुझान और वर्ड-ऑफ-माउथ 'मालिक' को कितना आगे ले जाता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं