विज्ञापन
This Article is From Feb 20, 2024

सुपरहिट डेब्यू लेकिन केवल 3 फिल्मों में ही दिख पाईं लव आजकल की ये एक्ट्रेस, आज 14 साल बाद लुक देख पहचानना होगा मुश्किल

Love Aaj Kal Actress Giselli Monteiro Latest Pics: साल 2009 में आई दीपिका पादुकोण और सैफ अली खान की मूवी लव आज कल की एक्ट्रेस जिजैल मॉनटियरो की लेटेस्ट तस्वीरें देख नहीं होगा यकीन.

सुपरहिट डेब्यू लेकिन केवल 3 फिल्मों में ही दिख पाईं लव आजकल की ये एक्ट्रेस, आज 14 साल बाद लुक देख पहचानना होगा मुश्किल
लव आज कल 2009 मूवी की हरलीन का बदला 14 साल में लुक
नई दिल्ली:

Love Aaj Kal Actress Giselli Monteiro Latest Pics: बॉलीवुड में कुछ एक्ट्रेसेस का करियर बेहद छोटा होता है, जिन्होंने डेब्यू तो सुपरहिट फिल्म से किया होता है. लेकिन कुछ ही मूवीज के बाद फैंस के दिल से उतर जाती हैं. ऐसी ही एक्ट्रेस के बारे में आज हम बात कर रहे हैं, जो फिल्म लव आज कल की बात कर रहे हैं. अगर आप साल 2020 में आई सारा अली खान और कार्तिक आर्यन की मूवी सोच रहे हैं तो ऐसा नहीं है. हम बात कर रहे हैं साल 2009 में आई दीपिका पादुकोण और सैफ अली खान की फिल्म लव आजकल की, जिसमें एक गाना थोड़ा थोड़ा प्यार आ गया काफी चर्चा में आज भी रहता है. इस गाने में हरलीन के रोल में एक एक्ट्रेस की सादगी ने फैंस का ध्यान खींचा था, जो थीं जिजैली मौनटियरो.

फिल्म का हिस्सा बनीं जिजैली एक पूर्व ब्राजिलियन मॉडल और बॉलीवुड एक्ट्रेस रह चुकी हैं, जिन्होंने लव आजकल के साथ सुपरहिट बॉलीवुड डेब्यू किया. लेकिन करियर में तीन फिल्मों के बाद ही वह एक्टिंग की दुनिया से गायब हो गईं. लव आज कल के बाद उन्हें साल 2011 में आई ऑल्वेज कभी कभी और साल 2013 में आई फिल्म प्रणाम वालेकुम में देखा गया. 

35 साल की Giselli Monteiro का लुक 14 साल में पूरी तरह बदल चुका है. हालांकि उनके चेहरे की सादगी आज भी फैंस का दिल जीतती हैं. उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय रहती हैं, 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com