विज्ञापन
This Article is From Jul 15, 2024

तौबा तौबा पर छोटी बच्ची ने किया ऐसा डांस कि विक्की कौशल के भी छूट जाएंगे पसीने, लोग बोले-ये है असली तबाही

विक्की कौशल के तौबा तौबा गाने पर बड़े से लेकर बच्चे तक हर कोई डांस कर रहा है. फिलहाल इसका क्यूटेस्ट वर्जन मार्केट में वायरल हो रहा है.

तौबा तौबा पर छोटी बच्ची ने किया ऐसा डांस कि विक्की कौशल के भी छूट जाएंगे पसीने, लोग बोले-ये है असली तबाही
क्यूट बच्ची ने कर डाला 'तौबा तौबा'
नई दिल्ली:

विक्की कौशल इन दिनों अपनी फिल्म बैड न्यूज के प्रमोशन में लगे हुए हैं. ये फिल्म 19 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म का एक गाना बहुत वायरल हो रहा है. इस पर हर कोई रील बना रहा है. तौबा तौबा गाने पर बड़े से लेकर बच्चे तक हर कोई डांस कर रहा है. विक्की कौशल के इस गाने का क्यूटेस्ट वर्जन आ गया है. इस गाने पर एक छोटी बच्ची ने डांस किया है. इस छोटी बच्ची का डांस वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में बच्ची के एक्सप्रेशन देखकर फैंस तारीफ करते नहीं रुक रहे हैं.
 

वायरल हुआ वीडियो
इस छोटी बच्ची का नाम समायरा है. ये भारत की नहीं बल्कि नेपाल की है. समायरा एक सोशल मीडिया स्टार हैं. वो आए दिन अपनी डांस वीडियो शेयर करती रहती हैं. उनके डांस मूव्स देखकर लोग भी हैरान रह जाते हैं. वो पुराने से पुराने और नए ट्रेडिंग गानों पर डांस वीडियो बनाती हैं. समायरा का तौबा तौबा डांस वीडियो भी धमाल मचा रहा है. फैंस इस पर तारीफ करते नहीं रुक रहे हैं.

फैंस हुए दीवाने
समायरा के वीडियो पर फैंस ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा- तौबा तौबा का क्यूटेस्ट वर्जन. वहीं दूसरे ने लिखा- विक्की कौशल को टक्कर दे रही है. एक ने लिखा- वाह सुपर्ब टैलेंटेड लिटिल प्रिसेंस. एक ने लिखा- ये मास्टर है. समायरा के डांस वीडियो आए दिन वायरल होते रहते हैं. छोटी सी उम्र में इतना टैलेंट देखकर लोग उनसे इंस्पायर भी होते हैं. अपने बच्चों को डांस के लिए मोटिवेट करते हैं.विक्की कौशल की फिल्म बैड न्यूज की बात करें तो इसमें उनके साथ तृप्ति डिमरी और एमी विर्क लीड रोल में नजर आने वाले हैं. फिल्म का ट्रेलर जब से रिलीज हुआ है तब से फैंस को इसके रिलीज होने का इंतजार नहीं हो रहा है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com