Marco Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर 5 दिसंबर 2024 से पुष्पा 2 रूल करती हुई दिखाई दे रही है. कई फिल्में आई और गईं लेकिन अल्लू अर्जुन की फिल्म का बाल तक बांका नहीं कर पाई. लेकिन इसके 15 दिनों बाद यानी 20 दिसंबर 2024 को आई ताबड़तोड़ एक्शन वाली उन्नी मुकुंदन की मार्को ने फैंस का दिल जीत लिया है. मलयालम भाषा वाली मार्को शुरूआत में हिंदी में केवल 89 स्क्रीन्स पर नॉर्थ इंडिया में रिलीज हुई थी. लेकिन 15 दिन बाद स्क्रीन्स की गिनती 1360 पर पहुंच गई है. वहीं बजट को तो फिल्म ने पीछे छोड़ दिया है. लेकिन अब 15 दिनों में कलेक्शन 100 करोड़ पार करने की ओर बढ़ चुका है.
खबरों के अनुसार, मार्को का मलयालम वर्जन ही नहीं बल्कि हिंदी वर्जन भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर रही है, जिसके चलते मेकर्स ने सक्सेस को देखते हुए 89 से 1360 स्क्रीन्स करने का फैसला किया है. इसके चलते नए साल 2025 के पहले वीकेंड पर आंकड़ा 100 करोड़ की ओर बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है. कलेक्शन की बात करें तो दुनियाभर में फिल्म ने 80 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. जबकि बजट केवल 30 करोड़ का है. हिंदी में कलेक्शन की बात करें तो मार्को ने भारत में पहले दिन 4.3 करोड़ की कमाई हासिल की थी, जिसमें मलयालम भाषा से बेहद ज्यादा कमाई थी. लेकिन इसके बाद हिंदी में आंकड़ा बढ़ता हुआ नजर आया.
दूसरे दिन 4.65 करोड़, तीसरे दिन 5.2 करोड़, चौथे दिन 3.9 करोड़, पांचवे दिन 3.5 करोड़, छठे दिन 3.5 करोड़, सातवें दिन 2.55 करोड़, आठवें दिन 2.3 करोड़, नौंवे दिन 2.7 करोड़, दसवें दिन 3.1 करोड़, 11वें दिन 3.1 करोड़, 12वें दिन 1.35 करोड़, 13वें दिन 3.4 करोड़, 14वें दिन 1.85 करोड़ और 15वें दिन 1.85 करोड़ की कमाई फिल्म ने हासिल की है. इसके बाद भारत में टोटल कलेक्शन मार्को का 45.75 करोड़ हुआ है, जिसमें मलयालम में 37.92 करोड़, हिंदी में 5.73 करोड़ और तेलुगू में 2.1 करोड़ की कमाई फिल्म ने हासिल की है.
#Marco Hindi Version Expanded to 1360 Screens from Day15 onwards 🔥🔥
— South Indian BoxOffice (@BOSouthIndian) January 3, 2025
Day1 - 89 Screens
Day15 - 1360 Screens
Massive Success ☑️🔥 pic.twitter.com/GJQJhXKvy5
फिल्म की बात करें तो फिल्म मार्को का निर्देशन हनीफ अदेनी ने किया है. वहीं उन्नी मुकुंदन के अलावा जगदीश, सिद्दीकी, एंसन पॉल, युक्ति थरेजा, श्रीजीत रवि और कबीर दुहान सिंह सहित कई कलाकार मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं. जबकि फिल्म देखने वाले दर्शकों ने इसे क्रूर एक्शन के साथ रोमांचक एक्शन एंटरटेनर बताया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं