
L2 Empuran Box Office Collection Day 1: 2019 की हिट फिल्म ‘लूसिफर' की सीक्वल ‘एल2: एम्पुरान' ने सिनेमाघरों में दस्तक दे डाली है. मोहनलाल और पृथ्वीराज सुकुमारन की यह फिल्म काफी वक्त से सुर्खियों में बनी हुई है. ‘एल2: एम्पुरान' को प्री-सेल्स अच्छा रिस्पॉन्स मिलता नजर आया. ऐसे मोहनलाल और पृथ्वीराज सुकुमारन के फैंस को काफी उम्मीद हैं. ऐसे में अब ‘एल2: एम्पुरान' के पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ गया है. जिसमें पहले दिन इस फिल्म ने अक्षय कुमार की फिल्म स्काई फोर्स के रिकॉर्ड को तोड़ डाला है.
इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के डेटा के मुताबिक, ‘एल2: एम्पुरान' ने अपने पहले दिन 17.69 करोड़ रुपये की कमाई की है. हालांकि यह अभी फिल्म के अनुमानित आंकड़े हैं, जिनमें बदलाव होने की संभावना है. हालांकि मोहनलाल और पृथ्वीराज सुकुमारन ने अक्षय कुमार की फिल्म स्काई फोर्स की ओपनिंग के रिकॉर्ड को तोड़ डाला है. जिसने बॉक्स ऑफिस पर 12.25 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी. ‘एल2: एम्पुरान' मलयालम, कन्नड़, तमिल, तेलुगु और हिंदी भाषाओं में रिलीज हुई. इसके अलावा, यह पहली मलयालम फिल्म थी जो IMAX फॉर्मेट में रिलीज हुई.
मोहनलाल की इस फिल्म का पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन थिएटर्स में दर्शकों की भीड़ से भी झलका. 27 मार्च 2025 को ‘एल2: एम्पुरान' ने मलयालम में कुल 58.82% ऑक्यूपेंसी दर्ज की. सैकनिल्क के डेटा के मुताबिक, सुबह के शो में 63.32% और दोपहर के शो में 54.32% सीटें भरी थीं. ‘एम्पुरान' की कहानी मोहनलाल के किरदार स्टीफन नेदुमपल्ली, जिसे खुरेशी-अब्राम के नाम से भी जाना जाता है, के इर्द-गिर्द घूमती है. यह किरदार एक रहस्यमयी राजनीतिक शख्सियत है जो एक बड़े नेता की मौत के बाद सत्ता के संघर्ष में फंस जाता है. 2019 की फिल्म ‘लूसिफर' ने अपनी एक्शन, ड्रामा और मोहनलाल की शानदार एक्टिंग के लिए खूब तारीफ बटोरी थी और यह बॉक्स ऑफिस पर भी सुपरहिट रही थी. ‘एम्पुरान (एल2)' को मुरली गोपी ने लिखा है, जो फिल्म में भी एक किरदार निभा रहे हैं. उनके साथ मंजू वॉरियर, टोविनो थॉमस, इंद्रजीत सुकुमारन, सानिया अय्यप्पन और अर्जुन दास भी नजर आएंगे. फिल्म में ‘गेम ऑफ थ्रोन्स' के अभिनेता जेरोम फ्लिन भी शामिल हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं