
मोहनलाल और पृथ्वीराज सुकुमारन की मलयालम फिल्म एल2: एम्पुरान वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है. रिलीज के पांच दिनों के अंदर ही इसने 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. ब्लॉकबस्टर एक्शन फिल्म के मेकर्स ने कन्फर्म किया है कि फिल्म ने पांच दिनों से कम समय में यह उपलब्धि हासिल की है. इसके साथ ही एम्पुरान ने छावा का रिकॉर्ड तोड़ दिया और इस साल सबसे तेजी से 200 करोड़ रुपये तक पहुंचने वाली फिल्म बन गई.
सोमवार (31 मार्च) को शेयर की गई पोस्ट के कैप्शन में लिखा था, "ओवरलॉर्ड ने 200 करोड़ रुपये के हर्डल को शानदार तरीके से तोड़ दिया! एम्पुरान ने इतिहास रच दिया." सैकनिलक के मुताबिक फिल्म ने पहले तीन दिनों में ही दुनिया भर में 138 करोड़ रुपये कमाकर छावा के शुरुआती कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया था. अब एम्पुरान ने एक बार फिर छावा को पीछे छोड़ दिया है और 200 करोड़ रुपये के क्लब में तेजी से एंट्री ली. छावा ने सात दिनों में यह उपलब्धि हासिल की है.
इस बीच, एल2: एम्पुरान ने दंगों वाले सीन को लेकर विवाद खड़ा कर दिया है, जिसमें मोहनलाल और पृथ्वीराज सुकुमारन को अपनी क्रिएटिव चॉइस के लिए ऑनलाइन आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. फिल्म को अब फिर से सेंसर कर दिया गया है और एडिटेड वर्जन-2 अप्रैल में रिलीज होने वाला है. बताया जा रहा है कि कुछ शब्दों के साथ तीन मिनट का एक सीन हटा दिया जाएगा.
एम्पुरान 27 मार्च को सिनेमाघरों में आई और इसका डायरेक्शन पृथ्वीराज सुकुमारन ने किया है. यह लूसिफर (2019) की अगली कड़ी है और इसमें अभिमन्यु सिंह, मंजू वारियर, टोविनो थॉमस और सूरज वेंजरामूडू भी अहम किरदारों में हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं