विज्ञापन

क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 के पहले एपिसोड में अपनी सास के भूत से बात करती दिखी तुलसी

क्योंकि सास भी कभी बहू थी साल 2000 में शुरू हुआ था. इस शो ने तब बंपर टीआरपी बटोरी थी और आज जब इतने लंबे समय बाद लौटा तो भी दर्शकों के आंखें नम कर गया.

क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 के पहले एपिसोड में अपनी सास के भूत से बात करती दिखी तुलसी
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 Social Media Review
नई दिल्ली:

स्टार प्लस के शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' का प्रीमियर 29 जुलाई को रात 10.30 बजे हुआ. इस शो के पहले एपिसोड का फैन्स को बेसब्री से इंतजार था क्योंकि ये एक लंबे समय बाद उन्हीं किरदारों और कलाकारों के साथ लौट रहा था. आमतौर पर टीवी शो में लीप तो देखने को मिलते हैं लेकिन कभी कलाकार बदल जाते हैं तो कभी कलाकारों को बड़ी उम्र का दिखाने के लिए मेकअप का सहारा लिया जाता है. लेकिन इस सीजन-2 में सब कुछ काफी ओरिजनल सा था. कहानी में कुछ नए किरदार जोड़े गए जो इसे आगे बढाएंगे लेकिन बेसिक स्टार कास्ट वही थी. 

पहले एपिसोड को मिले रिएक्शन से पता चल रहा है कि दर्शकों को इसका कितना इंतजार था. सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर क्योंकि सास भी कभी बहू थी हैशटैग के साथ हजारों ट्वीट हैं जो पुरानी यादों को ताजा करते नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, बचपन में मैं भी क्योंकि सास भी कभी बहू थी के टाइटल ट्रैक पर इसी तरह घर के दरवाजे खोला करती थी. एक ने लिखा, करन और नंदनी साथ में बेहद अच्छे लग रहे हैं. करन और तुलसी का बॉन्ड भी बेहद प्यारा लगा. 

एक यूजर ने लिखा, 25 साल का ये बदलाव अच्छा लगा. आज टीवी शो में  2 साल में लीप देखने को मिल जाता है. लेकिन इश शो में ये असल लीप महसूस हो रहा है. हम भी इस शो को देखते-देखते बड़े हो गए. एक फैन ने लिखा, फीलिंग्स बयां करने के लिए शब्द नहीं है. इस शो से कई यादें जुड़ी हैं.

पहले एपिसोड में अपनी सास और बा को याद कर इमोशनल हुई तुलसी

पहले एपिसोड में वीरानी परिवार के दो सदस्य दीवार पर फोटो और हार के साथ नजर आए. तुलसी ने उन्हें भी प्रणाम किया और यादें ताजा कीं. इन दो सदस्यों में एक तो बा यानी सुधा शिवपुरी थीं जो कि आज इस दुनिया में नहीं हैं. इनके साथ अपरा मेहता की तस्वीर भी टंगी थी. अपरा तुलसी की सास के किरदार में थीं. अपरा के किरदार को आगे तो नहीं बढ़ाया गया लेकिन पहले एपिसोड में एक स्पेशल अपीयरेंस थी. इसमें दिखाया गया कि तुलसी जब सास को याद करती है तो उनकी आत्मा सामने आ जाती है और तुलसी से बात करने लगी है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com