करण जौहर की फिल्म ‘कुछ कुछ होता है' 1998 में आई थी और इस फिल्म ने सफलता के झंडे गाड़े थे. यह फिल्म शाहरुख खान, काजोल और रानी मुखर्जी के बीच एक ट्रायंगल लव स्टोरी थी. वैसे तो फिल्म में काम करने वाले सभी स्टार कास्ट को सराहा गया था, लेकिन सबसे ज्यादा लोकप्रियता रानी मुखर्जी की बेटी का किरदार निभाने वालीं सना सईद को मिली थी. फिल्म में छोटी अंजलि का किरदार निभाकर सना सईद ने सभी का दिल जीत लिया था. आपको बता दें छोटी अंजलि यानी सना सईद अब बड़ी हो गई हैं. आज की इस पोस्ट में हम आपके लिए उनकी एक लेटेस्ट फोटो लेकर आए हैं, जिसे देखने के बाद लोग यकीन नहीं कर पा रहे.
डायनासोर ने इस महिला पर किया जोरदार अटैक, वीडियो देख आ जाएगी जुरासिक पार्क की याद
फिल्म कुछ कुछ होता है में मासूम सी दिखने वालीं सना सईद अब बड़ी और ग्लैमरस हो गई हैं. सना सईद सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं और अक्सर यहां अपनी ग्लैमरस फोटोज शेयर कर फैन्स को हैरान कर देती हैं. सना सईद अब 33 साल की हो गई हैं, लेकिन अफसोस इस बात का है कि जितनी लोकप्रियता उन्हें हासिल करनी चाहिए थी, उतनी वे नहीं कर पाईं. सना सईद एक दो फिल्मों के अलावा कुछ डांस रियलिटी शोज में नजर आयीं, लेकिन इसके बावजूद वे इंडस्ट्री में कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकीं.
सना सईद की जो लेटेस्ट फोटो सामने आई है, उसमें उन्हें व्हाइट कलर के शियर टॉप में सेल्फी लेते हुए देखा जा सकता है, जिसमें वे खिलखिलाकर हंस रही हैं. इस फोटो में उनकी खूबसूरती देखते ही बन रही है. फोटो में खुले बाल और मिनिमल मेकअप उन पर बहुत सूट कर रहे हैं. अधिकतर लोग तो उन्हें देखने के बाद पहचान ही नहीं पा रहे कि वे वही छोटी अंजलि हैं, जो सालों पहले कुछ कुछ होता है में नजर आई थीं. आपको कैसी लगी सना सईद की ये लेटेस्ट फोटो? हमें कमेंट कर जरूर बताएं.
VIDEO: मलाइका अरोड़ा ने मिस इंडिया 2022 इवेंट में रेड कार्पेट पर बिखेरा जलवा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं