
कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) ने शेयर किया फोटो
खास बातें
- कृष्णा अभिषेक ने शेयर की फोटो
- कश्मीरा शाह की तस्वीर की शेयर
- बोले- तुमने हमे हमेशा गर्व महसूस कराया है
बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) को दिलचस्प बनाने के लिए शो के निर्माता लगातार नई कोशिशें कर रहे हैं. कभी बिग बॉस के सदस्यों को घर से निकाला जा रहा है तो कभी उन्हें वापस बुलाया जा रहा है. ऐसे में घर में पुराने कंटेस्टेंट ने एंट्री ली है. कश्मीरा शाह, राखी सावंत, अर्शी खान, विकास गुप्ता (Vikas Gupta), मन्नू पंजाबी समेत कई कंटेस्टेंट घर में आ गए हैं. जिसके बाद बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) और भी ज्यादा दिलचस्प हो गया है. वहीं, दूसरी ओर कश्मीरा शाह (Kashmeera Shah) के पति और कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक (Krishna Abhishek) ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें
उम्र में 12 साल छोटे कृष्णा अभिषेक के प्यार में दीवानी हो गई थीं कश्मीरा शाह, ऐसे शुरू हुई दोनों की लव स्टोरी
कृष्णा अभिषेक ने एयरपोर्ट पर सबके सामने इस कॉमेडियन को मारा चांटा, शॉकिंग वीडियो हुआ वायरल
Bigg Boss 16: कश्मीरा शाह ने किया साजिद खान का समर्थन तो नाराज हुए फैंस, बोले- 'कश्मीरा अपनी शक्ल देख'
इस तस्वीर में कश्मीरा शाह स्विमिंग पूल में नजर आ रही हैं. तस्वीर को शेयर करते हुए कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक ने कैप्शन में लिखा, "तुम हमें हमेशा गर्व महसूस करवाती हो और मुझे पता है कि आगे भी तुम ये जारी रखोगी. आपका निडर रवैया आपको अलग-अलग स्थानों पर लेकर जाएगा. लव यू कैश."
कश्मीरा शाह के इस पोस्ट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) के पिछले वीकेंड का वार में चैलेंजर्स की एंट्री हुई थी, जिसमें राहुल महाजन, मनु पंजाबी, अर्शी खान, विकास गुप्ता और कश्मीरा शाह शो में आए थे. उसके बाद से ही घर में हंगामा मचा हुआ है क्योंकि बिग बॉस 14 के चार फाइनलिस्ट रुबिना दिलैक (Rubina Dilaik), अभिनव शुक्ला, एजाज खान और जैस्मीन भसीन पहले से ही मौजूद थे.