विज्ञापन

इस हीरो के लिए बहुत लकी है किस, दो बार जिता चुकी है ऑस्कर अवॉर्ड, जानें क्या है कनेक्शन

हम बात कर रहे हैं एड्रियन ब्रॉडी की जिन्होंने हैल बेरी को किस किया. साल 2025 यानी कि इस बार एड्रियन ने फिल्म द ब्रूटलिस्ट के लिए ऑस्कर का बेस्ट एक्टर अवॉर्ड जीता. इससे पहले 2003 में भी उनके साथ कुछ ऐसा ही हुआ था.

इस हीरो के लिए बहुत लकी है किस, दो बार जिता चुकी है ऑस्कर अवॉर्ड, जानें क्या है कनेक्शन
इस स्टार के लिए लकी है किस
नई दिल्ली:

अगर हम किस या किसिंग सीन की बात करते हैं तो दिमाग में सबसे पहले इमरान हाशमी का नाम आता है. लेकिन इमरान हाशमी ने तो स्क्रीन पर किस की हॉलीवुड में एक ऐसा स्टार है जिसने असल में रियल लाइफ में किस किया और अगर रिकॉर्ड देखा जाए तो इन दोनों किस के बाद उन्होंने ऑस्कर अवॉर्ड भी मिला. हम बात कर रहे हैं एड्रियन ब्रॉडी की जिन्होंने हैल बेरी को किस किया. साल 2025 यानी कि इस बार एड्रियन ने फिल्म द ब्रूटलिस्ट के लिए ऑस्कर का बेस्ट एक्टर अवॉर्ड जीता. इस जीत के अलावा उनका किसिंग वीडियो भी सोशल मीडिया पर चर्चा में है क्योंकि यह वीडियो ऑस्कर के ऑफीशियल पेज पर शेयर किया गया है. इससे पहले उन्होंने 22 साल पहले भी रेड कार्पेट पर एक किस किया था जो की चर्चा में रहा था.

22 साल पहले की किस का किस्सा

साल 2003 में जब एड्रियन और हैल रेड कार्पेट पर मिले थे तो दोनों ने किस किया था. इस किस की तस्वीर आज भी सोशल मीडिया पर है. इस साल एड्रियन अपनी फिल्म द पियानिस्ट के लिए बेस्ट एक्टर कैटेगिरी में नॉमिनेटेड थे और उन्होंने ये जीत अपने नाम की थी. अब जब दोबारा वो हैल से रेड कार्पेट पर मिले तो वो 22 साल पुराना मोमेंट दोहराया और एक बार फिर ये उनके लिए लकी चार्म साबित हुआ. इस साल यानी कि 2025 में भी एड्रियन द ब्रूटलिस्ट के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड लेकर ही घर लौट रहे हैं. इस तरह कहा जा सकता है कि रेड कार्पेट किस उनके लिए काफी लकी रहता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: