नई दिल्ली:
रियलिटी टीवी स्टार किम कर्दशियां एक और बच्चे को जन्म देने के बारे में विचार कर रही हैं. एक सूत्र ने 'पीपुल्स डॉट कॉम' को बताया, शिकागो के जन्म से पहले किम ने अगले बच्चे के लिए सेरोगेट के बारे बात की. रियलिटी स्टार ने 15 जनवरी को पति कान्ये वेस्ट के साथ अपनी दूसरी बेटी और तीसरे बच्चे का स्वागत किया. सूत्र ने कहा, वह पूरी प्रक्रिया से बहुत खुश हैं और सेरोगेट के साथ उत्साहित हैं. कर्दशियां वेस्ट से जुड़े सूत्र ने बताया, किम निश्चित तौर पर अधिक बच्चे चाहती हैं. वह परिवार में पांच के होने से खुश हैं, वह बड़ा परिवार चाहती हैं.
किम कर्दशियां और काइली की राह पर चलीं कर्टनी, करने जा रही हैं ये काम
बहन क्लोई कार्दशियां खरीदती हैं सस्ते इयरिंग
रियलिटी टीवी स्टार और किम की बहन क्लोई कार्दशियां सस्ते इयरिंग खरीदती हैं क्योंकि वह हमेशा अपने ट्रेडमार्क हूप्स खो देती हैं. क्लोई ने ट्वीट किया, मैंने अपने बड़े ईयररिंग्स नाइन वेस्ट से खरीदे हैं. मैं सस्ते इयरिंग खरीदती हूं क्योंकि मैं अक्सर इन्हें खो देती हूं. मैंने अपने बाकी ईयररिंग्स क्लेयर से खरीदे हैं. उनकी बहनों किम कार्दशियां वेस्ट और कायली जेनर के पहले ही अपने कॉस्मेटिक ब्रांड हैं और हाल ही में खुलासा हुआ था कि कर्टनी भी अपना ब्रांड लॉन्च करने की तैयारी में हैं.
VIDEO: पीयूष मिश्रा से खास मुलाकात
(इनपुट आईएएनएस से)
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
किम कर्दशियां और काइली की राह पर चलीं कर्टनी, करने जा रही हैं ये काम
बहन क्लोई कार्दशियां खरीदती हैं सस्ते इयरिंग
रियलिटी टीवी स्टार और किम की बहन क्लोई कार्दशियां सस्ते इयरिंग खरीदती हैं क्योंकि वह हमेशा अपने ट्रेडमार्क हूप्स खो देती हैं. क्लोई ने ट्वीट किया, मैंने अपने बड़े ईयररिंग्स नाइन वेस्ट से खरीदे हैं. मैं सस्ते इयरिंग खरीदती हूं क्योंकि मैं अक्सर इन्हें खो देती हूं. मैंने अपने बाकी ईयररिंग्स क्लेयर से खरीदे हैं. उनकी बहनों किम कार्दशियां वेस्ट और कायली जेनर के पहले ही अपने कॉस्मेटिक ब्रांड हैं और हाल ही में खुलासा हुआ था कि कर्टनी भी अपना ब्रांड लॉन्च करने की तैयारी में हैं.
VIDEO: पीयूष मिश्रा से खास मुलाकात
(इनपुट आईएएनएस से)
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं