
कियारा आडवाणी इस समय अपना प्रेग्नेंसी पीरियड इंजॉय कर रही हैं.कुछ हफ्ते पहले ही उन्होंने और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अनाउंस किया था कि वे बहुत जल्द अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाले हैं. अब सोशल मीडिया पर एक्टिव कियारा जो अपनी जिंदगी के बारे में हमेशा कुछ ना कुछ शेयर करती रहती हैं ने हाल ही में उन्होंने अपनी संडे ग्लो को दिखाते हुए एक प्यारी सी झलक पोस्ट की. कियारा की ये फोटो देख फैन्स तारीफ करते नहीं थक रहे.
16 मार्च को मॉम-टु-बी कियारा आडवाणी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक छोटा सा वीडियो पोस्ट किया. इसमें उनके चेहरे पर एक स्पेशल प्रेग्नेंसी ग्लो नजर आ रहा था. उन्होंने सूरज की रोशनी में खुद का एक वीडियो रिकॉर्ड किया. जबकि उनके लाल गाल और प्रेग्नेंसी ग्लो एकदम ऑन द स्पॉट थे. उन्होंने वीडियो को एक पलक झपकाते हुए खत्म किया. उन्होंने वीडियो को कैप्शन भी सटीक दिया, "संडे ग्लो" और उसके बाद एक स्माइली और एक पीले दिल वाला इमोजी भी बनाई.

कियारा ने ये वीडियो इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट किया.
28 फरवरी को किया था प्रेग्नेंसी का ऐलान
पिछले महीने 28 फरवरी को कियारा और सिड ने अपनी जिंदगी की सबसे खुशी की खबर शेयर करने के लिए एक कोलैब पोस्ट किया था. इसमें उनके हाथ दिखाई दे रहे थे और वे बच्चे के मोजो पकड़े हुए थे. सिद्धार्थ और कियारा की शादी को दो साल से ज्यादा हो चुके हैं. उन्होंने 7 फरवरी, 2023 को जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में एक इंटिमेट सेरेमनी शादी की. प्रोफेशनल फ्रंट पर कियारा आडवाणी अगली बार अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बनी वॉर 2 में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के साथ नजर आएंगी. यह इस साल के आखिर में 14 अगस्त, 2025 को रिलीज होने वाली है. इस बीच सिद्धार्थ के पास परम सुंदरी है जो जान्हवी कपूर के साथ उनकी पहली फिल्म है जो 25 जुलाई, 2025 को बड़े पर्दे पर आने वाली है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं