विज्ञापन
This Article is From Jul 15, 2022

'खोसला का घोसला' के 'चिरौंजीलाल' परवीन डबास को नूडल्स से है सख्त नफरत, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

खोसला के घोसला में चिरौंजीलाल का किरदार निभाने वाले परवीन डबास के बारे में एक दिलचस्प बात सामने आई है. जानें उन्हें नूडल्स से क्यों है नफरत.

'खोसला का घोसला' के 'चिरौंजीलाल' परवीन डबास को नूडल्स से है सख्त नफरत, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान
जानें परवीन डबास को क्यों है नूडल्स से नफरत
नई दिल्ली:

जब भूख लगी और तुरंत कुछ खाना हो तो लोग जिस चीज का सबसे पहले नाम लेना पसंद करते हैं, उसमें नूडल्स का नाम आता है. लेकिन अगर कोई शख्स ऐसा हो जिसे किसी समय नूडल्स खाना बेहद पसंद हो और फिर एक दिन अचानक उससे नफरत हो जाए तो इसकी कोई खास वजह तो रही ही होगी. ऐसा ही कुछ 'खोसला का घोसला' में चिरौंजीलाल का किरदार निभाने वाले मशहूर एक्टर परवीन डबास के साथ भी है. परवीन डबास को अब नूडल्स कतई बर्दाश्त नहीं और इसकी एक ठोस वजह भी है. 

खोसला का घोसला फेम एक्टर बताते हैं, ‘मैंने न्यूयॉर्क में एक्टिंग स्कूल से पढ़ाई की है और हॉस्टेल में रहता था. कई बार ऐसा भी समय आता था जब मेरे पास पैसे खत्म हो जाते थे और नूडल्स के अलावा कुछ भी खरीदने का जोखिम नहीं उठा सकता था क्योंकि वह सबसे सस्ती चीज थी जो 33 सेंट में आ जाती थी. इसलिए मैं पूरे एक हफ्ते तक नूडल्स खाता. दोपहर और रात के खाने के लिए नूडल्स. उस दौरान मैंने इतनी नूडल्स खा ली कि इनका जिक्र भी मुझे डराने लगा. मुझे फिर से नूडल्स खाने के लिए खुलने में कितना समय लगेगा, मैं अब भी यह नहीं कह सकता.' बॉलीवुड फिल्मों के अलावा परवीन डबास वेब सीरीज की दुनिया में भी नजर आ चुके हैं. वे हॉस्टेजेस सीरीज में काम कर चुके हैं. 

<p

VIDEO: "मैं नहीं जानती थी मिताली राज भरतनाट्यम डांसर थीं": तापसी पन्नू

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com