विज्ञापन
This Article is From Jun 21, 2024

खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी का ये भोजपुरी गाना यूट्यूब पर 51 करोड़ के पार, 30 सेकंड पर बार-बार करेंगे क्लिक

Khesari Lal Yadav and Kajal Raghwani Bhojpuri Song Saj Ke Sawar Ke: भोजपुरी सिंगर और एक्टर खेसारी लाल यादव को उनके फैंस ट्रेंडिंग स्टार भी कहते हैं. उनके एक गाने सज के सवर के ने रिकॉर्ड बना दिया है. खेसारी लाल यादव के साथ इस गाने में काजल राघवानी भी हैं.

खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी का ये भोजपुरी गाना यूट्यूब पर 51 करोड़ के पार, 30 सेकंड पर बार-बार करेंगे क्लिक
Khesari Lal Yadav and Kajal Raghwani Bhojpuri Song Saj Ke Sawar Ke: खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी का ये गाना 513 मिलियन बार सुना गया
नई दिल्ली:

Khesari Lal Yadav and Kajal Raghwani Bhojpuri Song Saj Ke Sawar Ke: भोजपुरी सिनेमा भी साउथ फिल्म इंडस्ट्री की तरह अब धीरे-धीरे काफी आगे निकल रही है. भोजपुरी के गाने देश ही नहीं विदेशों तक पॉपुलर हो रहे हैं और हर महफिल की जान बन रहे हैं. भोजपुरी सिंगर और एक्टर खेसारी लाल यादव को उनके फैंस ट्रेंडिंग स्टार भी कहते हैं, क्योंकि उनके गाने आते ही ट्रेंड करने लगते हैं. उनका ऐसा ही एक गाना है- सज के सवर के. इस गाने ने तो जैसे रिकॉर्ड ही बना डाला है. खेसारी लाल यादव के साथ इस गाने में काजल राघवानी भी हैं. दोनों की सिजलिंग केमिस्ट्री देख फैंस उनके दीवाने हो गए हैं.

51 करोड़ बार देखा गया वीडियो

यूट्यूब पर वेव म्यूजिक भोजपुरी चैनल पर छह साल पहले खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी का गाना ‘सज के सवर के' रिलीज किया गया था. गाने ने लोगों को इस कदर अपना दीवाना बनाया कि इस गाने को अब तक 51 करोड़ से अधिक बार देखा जा चुका है. यूट्यूब पर इस वीडियो पर 513 मिलियन व्यूज मिले हैं और ये संख्या हर दिन बढ़ती जा रही है.

मुकद्दर फिल्म का गाना

खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी की जोड़ी भोजपुरी सिनेमा की सबसे पसंद की जाने वाली जोड़ियों में से एक है. इस दोनों की ऑनस्क्रीन जोड़ी दर्शकों को बेहद पसंद आती है. दोनों ने साथ में कई सफल फिल्में दी हैं. फिल्म मुकद्दर भी उन्हीं में से एक है. इसी फिल्म में खेसारी और काजल पर सज के सवर के गाना पिक्चराइज किया गया है. गाने में खेसाली रेड कलर के जैकेट में अपने कूल स्टाइल में दिख रहे हैं तो वहीं काजल पिंक कलर की साड़ी और पीले लहंगे में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com