Kesari Box Office Collection Day 10: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म 'केसरी' (Kesari) बॉक्स ऑफिस पर खूब पसंद की जा रही है. फिल्म ने रिलीज के बाद से बॉक्स ऑफिस (Kesari Box Office Collection) पर सफलता के झंडे गाड़ दिए हैं. इस फिल्म ने अब तक 110 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने इस बात की जानकारी अपने ट्वीटर अकाउंट पर दी है. तरण आदर्श के मुताबिक केसरी (Kesari ) को रिलीज हुई नई फिल्मों से ज्यादा दर्शक मिल रहे हैं. खासकर उत्तर भारत में फिल्म अच्छा कलेक्शन कर रही है. दूसरे हफ्ते भी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त पकड़ बनाई रखी है. आखिरी हफ्ते की कमाई के साख फिल्म (Kesari) का कुल कलेक्शन 110 करोड़ 31 लाख रुपये हो गया है.
#Kesari fares better than new releases... North circuits continue to drive the biz... Has to maintain a strong grip on [second] Sat and Sun... [Week 2] Fri 4.45 cr. Total: ₹ 110.31 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 30, 2019
जिस हिसाब से फिल्म (Kesari) प्रदर्शन कर रही है उसके हिसाब से कहा जा सकता है कि यह सिनेमा घरों में तीसरे हफ्ते बरकरार रहेगी और कमाई जारी रखेगी. सबसे खास बात ये है कि केसरी (Kesari) की यह कमाई उस सीजन में हो रही है जब IPL शुरू हो चुका है और बोर्ड एग्जाम के कुछ पेपर्स बचे हुए हैं. फिल्म को न सिर्फ दर्शकों का प्यार मिल रहा है बल्कि समीक्षकों ने भी इसे खासा सराहा है.
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) की फिल्म 'केसरी' (kesari) देश और विदेशों में कुल 4200 स्क्रीन पर रिलीज हुई थी. अक्षय कुमार ने जबरदस्त एक्शन से दर्शकों का दिल जीत लिया है. . अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा की फिल्म 'केसरी' (Kesari) 'सारागढ़ी के युद्ध (Battle of Saragarhi)' पर आधारित है. उनकी फिल्म को साल 2019 की सबसे बड़ी ओपनिंग भी मिली है. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की 'केसरी' को आलोचकों की खूब वाहवाही भी मिली और क्रिटिक्स से अच्छी रेटिंग भी मिली. 'केसरी' को अनुराग सिंह ने डायरेक्ट किया है और करण जौहर ने इसे प्रोड्यूस किया है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं