कोरोनावायरस (Coronavirus) की वजह से पूरा का पूरा बॉलीवुड बंद हो चुका है और सितारे घरों में कैद हो चुके हैं. जिम भी बंद हो चुके हैं लेकिन कुछ बॉलीवुड सितारों ने इसका विकल्प तलाश लिया है. कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने तो अपने घर की छत पर ही एक्सरसाइज करनी शुरू कर दी है और किसी भी कीमत पर अपने वर्कआउट रूटीन को वो छोड़ने के लिए तैयार नहीं है. इस तरह कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) का यह एक्सरसाइज वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने अपने इस वीडियो के साथ लिखा है, 'घर पर वर्कआउट...जिम नहीं जा सकती इसलिए वह वर्कआउट शेयर कर रही हूं जो हम घर पर कर सकते हैं. सुरक्षित रहें और हो सके तो एक्टिव भी रहें.' कैटरीना कैफ ने यह भी बताया है कि घर पर रहकर किस तरह की एक्सरसाइज की जा सकती है. कैटरीना कैफ के इस वीडियो को लगभग तीन लाख बार देखा जा चुका है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में कैटरीना कैफ की 'भारत' रिलज हुई थी. कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की अगली फिल्म अक्षय कुमार के साथ 'सूर्यवंशी' में नजर आएंगी. हालांकि फिल्म की रिलीज को अभी कोरोनावायरस की वजह से टाल दिया गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं