उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में दो कश्मीरी (Kashmiri) विक्रेताओं पर भगवाधारी गुंडों का कहर कुछ इस तरह बरपा कि पूरा देश ही हिल गया. इन दो कश्मीरी विक्रेताओं (Kashmiri Street Vendors) की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, और इस हरकत की जमकर आलोचना भी हो रही है. बॉलीवुड (Bollywood) ने लखनऊ में दक्षिणपंथी संगठन के गुंडों की इस हरकत पर अपना गुस्सा निकाला है. बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) के बाद अब स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) ने भी अपना गुस्सा ट्वीटर (Twitter) पर निकाला है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं और हर सोशल इश्यू पर अपनी बेबाकी के साथ राय रखती हैं. स्वरा भास्कर ने उत्तर प्रदेश के लखनऊ में कश्मीरी विक्रेताओं पर भगवाधारी गुंडों के हमले ( Kashmiri Attacked in Lucknow) पर ट्वीट किया है. स्वरा भास्कर ने इस घटना से जुड़ी एक खबर को रिट्वीट करते हुए लिखा हैः खौफनाक (Horrifying!). स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) हमेशा सामाजिक सरोकार के मसलों पर अपनी राय रखती हैं और ट्रोल भी हो जाती हैं. लेकिन ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए भी उन्हें पहचाना जाता है.
HORRIFYING! https://t.co/PCZ7TzILdZ
— Swara Bhasker (@ReallySwara) March 7, 2019
This must be such an embarrassment for the party. Will these guys become discards now? This is the opposite of progress... Such a backward, cowardly, attention seeking, rubbish bunch of unemployed losers. https://t.co/CaOSZLM8Jo
— TheRichaChadha (@RichaChadha) March 7, 2019
Video: नोरा फतेही ने वरुण धवन को दिखाया ऐसा धांसू डांस, नर्वस होकर कर बैठे कुछ ऐसा...
बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) के साथ ही ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) ने भी इसे लेकर और ट्वीट किए हैं. दक्षिण पंथी संगठन से जुड़े लोगों ने जिन दो कश्मीरियों को पीटा है, वे कई साल से लखनऊ में ड्राई फ्रूट्स बेच रहे हैं. पुलवामा हमले (Pulwama Attack) के बाद देश के कई कोनों से कश्मीरियों (Kashmiri) पर हमले की खबरें आईं थीं. कश्मीरियों (Kashmiri) पर हमले की यह घटना बुधवार शाम 5 बजे की है. ड्राई फ्रूट्स विक्रेताओं के साथ मारपीट करने वाले लोगों मोबाइल से कैद किए गये वीडियो में यह कहते हुए सुने जा सकते हैं कि वे ऐसा इसलिए कर रहे हैं क्योंकि वे कश्मीर से हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं