कार्तिक आर्यन सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं और अक्सर अपने फैन्स संग मजेदार पोस्ट साझा करते हुए देखे जाते हैं. कार्तिक के हर एक पोस्ट पर उनके चाहने वाले जमकर प्यार भी बरसाते हैं. इसी क्रम में कार्तिक आर्यन ने एक और मजेदार पोस्ट अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कर दिया है, जो उनके फैन्स को बेहद पसंद आ रहा है. इस पोस्ट में उन्होंने अपनी और कृति सेनन की खाना खाते हुए एक फोटो शेयर की है. इसे शेयर करते हुए उन्होंने एक बहुत ही मजेदार कैप्शन भी लिखा है.
कार्तिक आर्यन ने शेयर की फोटो
कार्तिक आर्यन ने अपनी और कृति की फोटो को शेयर करते हुए बताया है कि कृति ने उनसे ये तस्वीर जबरदस्ती पोस्ट करवाई है. फोटो में आप देख सकते हैं कि कृति और कार्तिक एक रेस्टोरेंट में बैठे हैं और दोनों के आगे टेबले पर खाना रखा हुआ है. इस दौरान दोनों की आंखों पर काला चश्मा भी नजर आ रहा है. इस फोटो को शेयर करते हुए कार्तिक ने लिखा है, ‘डिस्क्लेमर: अपना और रोहित का पोस्ट डाला तो कृति ने मुझसे ये पोस्ट जबरदस्ती करवाया है!!'. कार्तिक के इस पोस्ट को फैन्स से लेकर बॉलीवुड सेलेब तक लाइक कर रहे हैं और इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं.
एक यूजर ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा है, ‘हक बनता है उसका'. तो एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘वैसे कार्तिक भाई आप दोनों साथ में क्यूट लग रहे हो'. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘आखिर है तो लड़की ही ना'. गौरतलब है कि जल्द ही कार्तिक आर्यन ‘शहजादा' में नजर आएंगे, जिसमें उनकी अपोजिट कृति सेनन हैं.
ये भी देखें: Bigg Boss : क्या टूट जाएगा करण कुंद्रा और तेजस्वी का रिश्ता?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं