कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) इस लॉकडाउन (Lockdown) में सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हो गए हैं. 'प्यार का पंचनामा' फेम कार्तिक आर्यन अपने वीडियो से जनता को जागरूक करने की कोशिश भी करते रहते हैं. एक्टर के पोस्ट भी खूब सुर्खियां बटोरते हैं. हाल ही में 'मदर्स डे' के मौके पर कार्तिक आर्यन ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है. बता दें, 'मदर्स डे (Mother's Day)' के दिन सभी ने अपनी मां के साथ सोश्ल मीडिया पर फोटो और वीडियो शयेर किए, लेकिन कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan Video) ने अपनी मम्मी के साथ कोई पोस्ट नहीं डाला, जिस पर कार्तिक की मां एक्टर पर भड़कती नजर आ रही हैं.
दरअसल, इस वीडियो में कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) से उनकी मां पूछती हैं, "कोकी, मदर्स डे पर सभी ने अपनी मम्मियों के साथ सेल्फी डाली, तूने अभी तक मेरे साथ कोई सेल्फी क्यूं नहीं डाली?" इस पर कार्तिक जवाब देते हुए कहते हैं, "मम्मी मुझे एक पोस्ट के पता है कितने लाख मिलते हैं? दोगे?" इस पर एक्टर की मम्मी उन्हें डांटते हुए कहती हैं, "एक लात दूंगी. भोपाल वाली बुआ सुबह से दो बार फोन कर चुकी हैं और तूने अभी तक कुछ नहीं डाला. चुपचाप करके डाल दे मेरे साथ एक सेल्फी."
कार्तिक आर्यन ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "मां की ममता." एक्टर के इस पोस्ट पर फैन्स खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें, तो कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) जल्द ही फिल्म 'भूल भुलैया 2' में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में उनके साथ कियारा अडवाणी भी मुख्य भूमिका में दिखाई देंगी. इसके अलावा कार्तिक जल्द ही दोस्ताना 2 में भी दिखाई देंगे. इस फिल्में एक्टर के साथ जाह्नवी कपूर मुख्य भूमिका में दिखाई देंगी. इन फिल्मों से इतर कार्तिक हाल ही में सारा अली खान के साथ फिल्म 'लव आजकल' में नजर आए थे. इस फिल्म में दोनों की केमिस्ट्री को लोगों ने खूब पसंद किया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं