करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर ऐसा वीडियो शेयर किया है जिसने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है. बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर ने मम्मी-पापा का बारिश में रोमांस (Romancing in Rain) का फिल्मी वीडियो इंस्टाग्राम पर डाला है. इस वीडियो में करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) के मम्मी-पापा और अपने जमाने के टॉप एक्टर बबीता और रणधीर कपूर 'कल आज और कल' के गाने में बारिश में रोमांस फरमाते नजर आ रहे हैं. करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते ही, यह तेजी से वायरल हो रहा है और दोनों का अंदाज काफी पसंद किया जा रहा है.
करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) ने मम्मी-पापा के वीडियो को इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा हैः 'तनाव भरे दिन में मम्मी-पापा को रोमांस करते देखना काफी है. बरसातों के दिन. आप दोनों को ढेर सारा प्यार.' करिश्मा कपूर ने 'कल आज और कल' फिल्म के सुपरहिट सॉन्ग 'आप यहां आए किसलिए' के क्लिप को अपने इंस्टाग्राम पर डाला है. 1971 की इस फिल्म में तीन पीढ़ियों की कहानियों को दिखाया गया है. फिल्म में राज कपूर और उनके पिता पृथ्वीराज कपूर भी थे. इस फिल्म को रणधीर कपूर ने डायरेक्ट किया था.
इस तरह करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) ने मम्मी-पापा के रोमांस वीडियो को डालकर अपना मूड हल्का करने की कोशिश की है. हाल ही में करिश्मा कपूर डांस रियलिटी शो 'डांस इंडिया डांस' में बतौर जज भी नजर आई थीं. करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) ने तहलका मचाकर रख दिया था. लेकिन उनका ये वीडियो भी कम मजेदार नहीं है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं