कपूर खानदान की लाडली और बॉलीवुड फिल्मों की जानी मानी एक्ट्रेस करिश्मा कपूर और उनकी बहन करीना कपूर खान अपनी खूबसूरती और एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं. करिश्मा कपूर ने फिल्म प्रेम कैदी से अपने करियर की शुरुआत की और करीब एक दशक में ढेर सारी सफल फिल्में देकर वो बॉलीवुड क्वीन बन गईं. वहीं करीना भी अपनी खूबसूरती और एक्टिंग के बदौलत लोगों के दिलों पर राज करती हैं. करिश्मा कपूर 90 के दशक की उन एक्ट्रेसेज में से एक हैं जिनकी खूबसूरती के कसीदे पढ़े जाते थे. आज इस उम्र में भी करिश्मा और करीना नई एक्ट्रेस को खूबसूरती के मामले में बराबर की टक्कर देती हैं.कपूर खानदान की झलक दोनों के अंदर साफ दिखाई देती है. हालांकि दोनों का ही पहली फिल्म में लुक काफी डिफरेंट था.चलिए देखते हैं कि अपने करियर की शुरुआत से लेकर अब तक करिश्मा कपूर और करीना कपूर कितनी बदल गई हैं.
Young Karishma Kapoor vs young Kareena Kapoor (as someone wanted their younger versions compared)
byu/Repulsive-Bunch-4126 inBollyBlindsNGossip
बेबो और लोलो की थ्रोबैक तस्वीरें
करिश्मा कपूर की कुछ थ्रोबैक तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. ये तस्वीरें 90 के दशक के लोगों को यादों की गलियारों में ले जा रही हैं. करिश्मा कपूर ने जब पहली फिल्म की तो उनकी उम्र काफी कम थी. 1991 में वो पहली बार पर्दे पर नजर आईं. लेकिन इस फिल्म में उनके बाल आगे की तरफ कटे हुए थे और फिल्म के अधिकतर हिस्से में वो लड़कों के कपड़े पहन कर दिखाई दीं. इससे लोगों को करिश्मा की खूबसूरती का अंदाजा नहीं लग पाया. प्रेम कैदी के बाद करिश्मा कई फिल्मों में दिखाई दीं. लेकिन उनको असली मेकओवर मिला आमिर खान के साथ आई फिल्म राजा हिंदुस्तानी से इस फिल्म में करिश्मा बेहद ग्लैमरस और खूबसूरत दिखाई दीं. उनके बालों का स्टाइल बदल चुका था और वो बेहद स्मार्ट दिख रही थीं. इस फिल्म के हिट होने के बाद उनकी खूबसूरती के चर्चे हर जगह होने लगे. अपनी नीली आंखों की वजह से करिश्मा को काफी फुटेज मिली और बड़े बड़े स्टार्स संग उनकी हिट फिल्में हर साल आती रहीं.
इन हिट फिल्मों में नजर आईं करिश्मा कपूर
खूबसूरती के साथ साथ करिश्मा ने अपनी फिटनेस पर भी हमेशा ध्यान दिया है. वो हमेशा अपनी फिटनेस और फिजिकल स्ट्रेंथ को मजबूत करती आईं हैं. शादी के बाद उनके दो बच्चे हुए जो अब काफी बड़े हो चुके हैं और करिश्मा भी अब फिल्मों से दूर हो चुकी हैं. लेकिन उनकी खूबसूरती और फिटनेस में रत्ती भर भी फर्क नहीं आया है. करिश्मा ने अपने करियर में राजा हिंदुस्तानी, दिल तो पागल है, हम साथ साथ हैं, जीत, हीरो नंबर वन, बीवी नंबर वन, अनाड़ी, राजा बाबू, कुली नंबर वन और दुल्हन हम ले जाएंगे, अंदाज अपना अपना, जुबैदा, जुड़वां, फिजा जैसी शानदार फिल्मों में काम किया है.
जब वी मेट की गीत के दीवाने हैं लोग
वहीं करीना कपूर खान की बात करें तो रिफ्यूजी से करीना ने बॉलीवुड में एंट्री ली. तब से लेकर अब तक बेबो के लुक में जमीन आसमान का अंतर आ गया है. जब वे मेट, कभी खुशी कभी गम, हीरोइन, 3 ईडियट्स जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में देकर आज करीना लोगों के दिलों पर राज करती हैं. हालांकि इन थ्रोबैक तस्वीरों में करीना थोड़ी चबी नजर आ रही हैं लेकिन उसके बाद करीना की फिटनेस के लोग कायल हो गए थे. आज करीना के फैशन सेंस के लोग दीवाने हैं. कहा जा सकता है की उम्र के साथ करीना की खूबसूरती भी बढ़ती जा रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं