18 सितंबर को रिलीज होगा Karenjit Kaur: The Untold Story of Sunny Leone का दूसरा सीजन
नई दिल्ली:
पोर्न स्टार (Porn Star) से बॉलीवुड एक्ट्रेस बनीं सनी लियोन (Sunny Leone) पर बन रही वेब सीरीज के पहले सीजन की सफलता के बाद, मेकर्स ने इसके दूसरे सीजन का ट्रेलर रिलीज किया है. सनी लियोन की उतार-चढ़ाव भरी जिंदगी से भरे इस वेब सीरीज के ट्रेलर को काफी पसंद किया जा रहा है. ‘करनजीत कौर- द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ सनी लियोन- सीजन 2 (Karenjit Kaur: The Untold Story of Sunny Leone- Season 2)’ का ट्रेलर यूट्यूब पर 27 अगस्त को रिलीज हुआ, इसे अब तक 15 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. ट्रेलर में दिखाया गया है कि सनी लियोन के पोर्न स्टार बनते ही उनके परिवार पर गाज गिर जाती है. उनकी मां को शराब की लत लगती है. वह बेटी और उसके प्रोफेशन से काफी नाखुश रहती हैं.
सलमान खान की मम्मी को कैटरीना कैफ ने लगाया गले, फैन्स करने लगे 'गुड न्यूज' का इंतजार
इस वेब सीरीज के जरिए सनी लियोन के बचपन, एडल्ट स्टार बनने से लेकर बॉलीवुड में एंट्री लेने तक के सफर दिखलाया जाएगा. सनी लियोन पोर्न इंडस्ट्री (Porn Industry) में किस तरह आईं, और क्या हालात थे ये भी इसमें दिखाया गया है. मिडल क्लास फैमिली से ताल्लुक रखने वाली सनी लियोन के परिवार को जब उनके एडल्ट स्टार बनने के बारे में जानकारी होती है, तो करणजीत के पैरेंट्स को क्या-क्या सहना पड़ता है, दूसरे सीजन में इसकी झलक हमें देखने को मिलेगी. वेब सीरीज ‘करनजीत कौर- द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ सनी लियोन- सीजन 2’ 18 सितंबर को जी5 के ऐप पर रिलीज की जाएगी.
देखें, ट्रेलर...
Video: नेहा धूपिया ने 36वें जन्मदिन पर दिखाया Baby Bump, 3 महीने पहले हुई अंगद बेदी से शादी...
सनी लियोन ने 2011 में ‘बिग बॉ 5’ के जरिये भारत में कदम रखा था, और वह घर-घर जाना पहचाना चेहरा बन गई थीं. बिग बॉस के दौरान ही महेश भट्ट ने उन्हें ‘जिस्म 2’ ऑफर कर दी थी. सनी लियोन 'स्पिलिट्सविला' में भी नजर आईं, और उन्होंने एकता कपूर के साथ ‘रागिनी एमएमएस 2’ की और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था.
VIDEO: आखिर करनजीत कौर कैसे बनी सनी लियोन? ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
सलमान खान की मम्मी को कैटरीना कैफ ने लगाया गले, फैन्स करने लगे 'गुड न्यूज' का इंतजार
इस वेब सीरीज के जरिए सनी लियोन के बचपन, एडल्ट स्टार बनने से लेकर बॉलीवुड में एंट्री लेने तक के सफर दिखलाया जाएगा. सनी लियोन पोर्न इंडस्ट्री (Porn Industry) में किस तरह आईं, और क्या हालात थे ये भी इसमें दिखाया गया है. मिडल क्लास फैमिली से ताल्लुक रखने वाली सनी लियोन के परिवार को जब उनके एडल्ट स्टार बनने के बारे में जानकारी होती है, तो करणजीत के पैरेंट्स को क्या-क्या सहना पड़ता है, दूसरे सीजन में इसकी झलक हमें देखने को मिलेगी. वेब सीरीज ‘करनजीत कौर- द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ सनी लियोन- सीजन 2’ 18 सितंबर को जी5 के ऐप पर रिलीज की जाएगी.
देखें, ट्रेलर...
Video: नेहा धूपिया ने 36वें जन्मदिन पर दिखाया Baby Bump, 3 महीने पहले हुई अंगद बेदी से शादी...
सनी लियोन ने 2011 में ‘बिग बॉ 5’ के जरिये भारत में कदम रखा था, और वह घर-घर जाना पहचाना चेहरा बन गई थीं. बिग बॉस के दौरान ही महेश भट्ट ने उन्हें ‘जिस्म 2’ ऑफर कर दी थी. सनी लियोन 'स्पिलिट्सविला' में भी नजर आईं, और उन्होंने एकता कपूर के साथ ‘रागिनी एमएमएस 2’ की और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था.
VIDEO: आखिर करनजीत कौर कैसे बनी सनी लियोन? ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं