विज्ञापन

करीना कपूर की ननद ने कुछ यूं मनाई ईद, एक जैसे जोड़े में नजर आईं मां और बेटी

वर्कफ्रंट पर बात करें तो "छोरी 2" से सोहा अली खान की बड़े पर्दे पर वापसी होगी. वह एक नए तरह के किरदार में दिखेंगी. वह नुसरत भरुचा के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी जो पहली फिल्म से अपने किरदार को दोहरा रही हैं.

करीना कपूर की ननद ने कुछ यूं मनाई ईद, एक जैसे जोड़े में नजर आईं मां और बेटी
सोहा अली खान ने यूं मनाई ईद
नई दिल्ली:

एक्ट्रेस सोहा अली खान और उनकी बेटी इनाया नौमी खेमू ने ईद मनाते हुए अपने मैचिंग आउटफिट्स से सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा. मां-बेटी की यह जोड़ी खूबसूरत गुलाबी सूट में बेहद खूबसूरत लग रही थी. एक दिल को छू लेने वाली पोस्ट में सोहा ने अपने फेस्टिव लुक का एक वीडियो शेयर किया. इसमें दोनों ने शानदार सूट पहने हुए थे, जो एक-दूसरे के साथ बेहद खूबसूरत लग रहे थे. ‘रंग दे बसंती' एक्ट्रेस ने पोस्ट के साथ कैप्शन लिखा, “ईद मुबारक. आप सभी को खुशी, समृद्धि और शांति से भरी ईद की शुभकामनाएं #ईदुलफितर.”

क्लिप में सोहा को अपनी बेटी इनाया के साथ अलग-अलग पोज देते हुए देखा जा सकता है. एक तस्वीर में छोटी बच्ची अपनी मां के गालों पर किस करती हुई दिखाई देती है. वीडियो में सोहा के छोटे पालतू कुत्ते को भी दिखाया गया है. एक्ट्रेस ने वीडियो में जसलीन रॉयल का लोकप्रिय “साहिबा” गाना भी जोड़ा.

इस बीच सोहा अपने अगले प्रोजेक्ट "छोरी 2" के लिए लोगों की तारीफ पा रही हैं. इसमें वह विलेन टाइप के रोल में हैं. नुसरत भरुचा सीक्वल में अपने किरदार में लौटती हैं. एक बार फिर अपने बच्चे की रक्षा के लिए दुर्जेय अलौकिक शक्तियों का सामना करती हैं.

"छोरी 2" से सोहा अली खान की बड़े पर्दे पर वापसी होगी. वह एक नए तरह के किरदार में दिखेंगी. वह नुसरत भरुचा के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी जो पहली फिल्म से अपने किरदार को दोहरा रही हैं. यह पहली बार होगा जब दोनों एक्ट्रेस किसी प्रोजेक्ट पर साथ काम करेंगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com