
करीना कपूर ने शेयर की फोटो
करीना कपूर (Kareena Kapoor) इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हैं. सोशल मीडिया पर वो लगातार अपनी लेटेस्ट पोस्ट को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. हाल ही में करीना ने अपने छोटे बेटे जेह अली खान की योग करते हुए फोटो शेयर की थी. अब उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने बड़े बेटे यानी तैमूर अली खान की एक खूबसूरत सी फोटो शेयर की है. इस फोटो में देखा जा सकता है कि तैमूर बड़े मजे से पूल में एंजॉय कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें
नाइट पार्टी के लिए है कोई भी कंफ्यूजन तो फॉलो करें इन बॉलीवुड एक्ट्रेस का ट्रेंडिंग स्टाइल, फिर पार्टी में लगेंगे चार चांद
आमिर खान ने मजे के साथ यूं लिए गोलगप्पे के चटकारे तो फैन्स को खटक गई ये बात, बोले- इतने में तो...
शाहिद-करीना से लेकर सलमान खान-ऐश्वर्या राय बच्चन तक, करण जौहर की बर्थडे पार्टी में पहुंचे ये 8 एक्स पार्टनर, कभी थे मोहब्बत के खूब चर्चे
करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने ये फोटो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. करीना ने इस फोटो के साथ कैप्शन में लिखा है 'पूल के किनारे चिल करते हुए हर किसी के हैलोवीन लुक को देखते हुए...' इस फोटो को देख प्रियंका चोपड़ा, अमृता अरोड़ा, और अर्जुन कपूर जैसे बॉलीवुड सेलेब्स कमेंट कर तैमूर की तारीफ कर रहे हैं. वहीं फैन्स भी जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
आपको बता दें कि करीना कपूर (Kareena Kapoor) प्रेग्नेसी के बाद अब जल्द अपने काम कर लौट जा रही हैं. वे इन दिनों प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को लेकर लाइमलाइट में बनी रही. वे अब जल्द ही 'लाल सिंह चड्ढा' फिल्म में आमिर खान के साथ नजर आएंगी. करीना को आखिरी बार 'अंग्रेजी मीडियम' में देखा गया था.