विज्ञापन
This Article is From Jul 08, 2023

करीना कपूर और सैफ अली खान के इटली वेकेशन की नई तस्वीरें आई सामने, फैंस दे बैठेंगे दिल

करीना कपूर खान के इटली वेकेशन की कुछ नई तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें सैफ अली खान और बेटे तैमूर और जेह अली खान की झलक देखने को मिली है.

करीना कपूर और सैफ अली खान के इटली वेकेशन की नई तस्वीरें आई सामने, फैंस दे बैठेंगे दिल
करीना कपूर खान और सैफ अली खान के इटली वेकेशन की नई तस्वीरें
नई दिल्ली:

बॉलीवुड कपल करीना कपूर और सैफ अली खान अपने बच्चों तैमूर अली खान और जेह अली खान के साथ इन दिनों यूरोप में छुट्टियां मनाते हुए नजर आ रहे हैं, जिसकी तस्वीरें एक्ट्रेस फैंस के साथ लगातार सोशल मीडिया के जरिए शेयर कर रही हैं. वहीं एक्ट्रेस अपने लेटेस्ट अपडेट में सैफ और कुछ दोस्तों के साथ इटली के उत्तरी सार्डिनिया में एक इतालवी समुद्र तटीय रिसॉर्ट पोर्टो सर्वो में लंच आनंद लेती हुई दिखाई दे रही हैं.

दरअसल, करीना कपूर खान ने गुरुवार को अपने इंस्टाग्राम टाइमलाइन पर खूबसूरत तस्वीर शेयर की है. फोटो में करीना पीले रंग के को-ऑर्ड सेट में कैमरे की ओर पीठ करके समुद्र और स्काई की सुंदरता को निहारती हुई नजर आ रही हैं. करीना कपूर ने तस्वीर को कैप्शन दिया: “मन की स्थिति…”

8u379tkg

इसके अलावा करीना कपूर की दोस्त एलेक्जेंड्रा गैलिगन ने भी एक्ट्रेस और उनके परिवार के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जो उनके ड्रिमी वेकेशन की झलक दिखाता है. एलेक्जेंड्रा गैलिगन ने एक सेल्फी शेयर करते हुए लिखा, "निक्की समुद्र तट से दूर तैरती हुई." वहीं कुछ में वह करीना कपूर के साथ भी नजर आ रही हैं. 

1rol6csg

गौरतलब है कि करीना कपूर की यूरोपियन छुट्टियों का पहला पड़ाव लंदन था, जिसकी तस्वीर खुद एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी. वहीं इनमें तैमूर और जेह की क्यूट झलक देखने को भी मिली थी. 

qqskrjr

वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना कपूर आखिरी बार आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा में नजर आई थीं. वहीं आने वाले समय में वह हंसल मेहता की द बकिंघम मर्डर्स में दिखाई देंगी. जबकि रिया कपूर की फिल्म द क्रू में तब्बू, कृति सेनन और दिलजीत दोसांझ के साथ भी वह स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगी.

सैफ अली खान की बात करें तो वह हाल ही में प्रभास और कृति सेनन स्टारर आदिपुरुष में लंकेश की भूमिका निभाते हुए दिखे थे. 

विक्की कौशल, करण जौहर और अन्य लोग 'मेरे मेहबूब मेरे सनम' की रैप अप पार्टी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com