बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर कपूर (Kareena Kapoor Khan) अपने बेबाक अंदाज के लिए काफी मशहूर है. एक्ट्रेस अपने बोल्ड और बेबाक अंदाज को अपनी असल जिंदगी में भी अपनाती है. करीना कपूर हमेशा खुलकर अपनी बात रखती हैं. एक्ट्रेस ने अपने करियर की ऊंचाई पर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के साथ शादी रचाई थी. करीना जब मां बनने वाली थीं, तब भी उन्होंने कभी खुद को घर में कैद नहीं किया, बल्कि कई फिल्मों में काम किया. वहीं, एक्ट्रेस करीना कपूर (Kareena Kapoor) का एक पुराना इंटरव्यू इंटरनेट पर छाया हुआ है. इस वीडियो में एक्ट्रेस अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर खुलकर बात करती नजर आ रही हैं.
एक्ट्रेस करीना कपूर ने बीबीसी एशियन नेटवर्क को दिए अपने इंटरव्यू में कहा था, 'बहुत सारे लोगों ने मुझे बताया कि उन्होंने कभी किसी भारतीय एक्ट्रेस को गर्भवती नहीं देखा. क्योंकि हर भारतीय एक्टेस, जब भी गर्भवती हुई, वह लोगों से छुपने लगी. या तो वह लंदन और अमेरिका चली गईं या फिर उन्होंने अपने घरों को नहीं छोड़ा. यह इसलिए क्योंकि, आप उन्हें फैट नहीं देख सकते. या आप उसे फूला हुआ नहीं देख सकते हैं. हाथ सूज जाते हैं, चेहरा सूज जाता है.'
बता दें, तैमूर के पैदा होने से 20 दिन पहले एक्ट्रेस करीना कपूर करण जौहर के चैट शो 'कॉफी विद करण' में भी नजर आईं थीं. इस शो को लेकर करीना कपूर ने इंटरव्यू में कहा था, 'हमने कॉफी विद करण की शूटिंग नवंबर या दिसंबर के पहले हफ्ते में की थी. 20 दिन बाद मैंने तैमूर को जन्म दिया. मैं फूली हुई काफी अच्छी लग रही थी. हालांकि, बाद में जब मैंने एपिसोड देखा तो मैं मोटी लग रही थी. ज्यादा सुंदर नहीं लग रही थी लेकिन मुझे लगा मैं ठीक दिख रही हूं.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं