बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं रहती हैं, लेकिन उनकी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर हमेशा धमाल मचाते हैं. 'अंग्रेजी मीडियम' की शूटिंग में लगी करीना कपूर का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर खूब ध्यान खींच रहा है. इस वीडियो को करीना कपूर के फैन पेज ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें उनका डांस और उनकी अदाएं देखने लायक हैं. करीना कपूर का यह वीडियो 'डांस इंडिया डांस 7' के मंच का है, हालांकि अब बेबो यानी करीना कपूर ने बतौर जज शो छोड़ दिया है. लेकिन उनका यह वीडियो सुर्खियां बटोरने के लिए काफी है. खास बात तो यह है कि कुछ देर पहले ही आए इस वीडियो को करीब 3 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है.
करिश्मा कपूर को सैफ अली खान ने दिया था ऐसा गिफ्ट, एक्ट्रेस ने आजतक रखा है संभालकर
सोशल मीडिया पर पोस्ट हुए इस वीडियो में करीना कपूर 'डांस इंडिया डांस' के एक्स कंटेस्टेंट्स के साथ अपने ही सुपरहिट गाने 'रात का नशा' पर डांस कर रही हैं. वीडियो में करीना कपूर के डांस स्टेप्स और उनके एक्सप्रेशन्स तारीफ के लायक हैं. इसके अलावा वीडियो में ब्लू ग्लिटरी ड्रेस पहने नजर आ रही करीना कपूर का लुक भी काफी जबरदस्त लग रहा है. करीना कपूर का यह डांस देखकर वहां मौजूद जज ने भी उनकी खूब तारीफ की और बॉस्को तो सीटियां ही बजाने लगे.
धर्मेंद्र ने सोशल मीडिया को कह दिया अलविदा! लिखा- अब मैं आपको परेशान नहीं...
बता दें कि करीना कपूर ने बतौर जज डांस इंडिया डांस 7 में एंट्री की थी, लेकिन अपनी फिल्म की शूटिंग के वजह से उन्हें शो छोड़ना पड़ा. हालांकि आजकल करीना कपूर 'अंग्रेजी मीडियम' की शूटिंग में लगी हुई हैं. करीना कपूर की यह फिल्म 24 अप्रैल, 2020 में रिलीज होगी. इस फिल्म में करीना कपूर के साथ बॉलीवुड के दिग्गज इमरान खान मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. दिनेश विजन के निर्देशन में तैयार हो रही फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' को मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनाया जा रहा है. इस फिल्म के अलावा करीना कपूर जल्द ही अक्षय कुमार की फिल्म 'गुड न्यूज' में भी दिखाई देंगी.
..और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं