बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने बीते महीने एक बेटे को जन्म दिया. महिला दिवस के मौके पर करीना कपूर ने बेटे के साथ अपनी एक फोटो भी शेयर की थी. इन दिनों करीना कपूर सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव नजर आ रही हैं और अपनी फोटो व वीडियो शेयर कर फैंस के साथ भी लगातार जुड़ी हुई हैं. बेटे के जन्म के बाद करीना कपूर ने अपना हेयरस्टाइल भी चेंज कर लिया है. अपने नए हेयरस्टाइल को लेकर एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर फोटो भी शेयर की थी, जिसमें करीना कपूर का लुक काफी जबरदस्त लग रहा है. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर वीडियो भी शेयर किये हैं.
करीना कपूर (Kareena Kapoor) का वीडियो में स्टाइल वाकई में देखने लायक है. अपने एक वीडियो में करीना पार्लर में बैठकर हेयर स्टाइल और हेयर कलर चेंज कराती हुई दिखाई दे रही हैं. तो वहीं दूसरे वीडियो में करीना कैमरे की तरफ देखकर पोज देती हुई नजर आ रही हैं. दोनों ही वीडियो में करीना का स्वैग और अंदाज कमाल का लग रहा है. करीना के नए हेयर स्टाइल को लेकर बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ने भी कमेंट किया था. उनकी फोटो को इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए मलाइका ने लिखा, "आप एक खूबसूरत मां हो..."
करीना कपूर (Kareena Kapoor) के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही आमिर खान संग 'लाल सिंह चड्ढा' में दिखाई देंगी. एक्ट्रेस आखिरी बार फिल्म अंग्रेजी मीडियम में नजर आई थीं. इस फिल्म में करीना कपूर ने इरफान खान के साथ मुख्य भूमिका अदा की थी. फिल्म में करीना कपूर ने पुलिस अफसर का किरदार निभाया था. इससे पहले एक्ट्रेस 'गुड न्यूज' में भी नजर आई थीं, जिसमें वह दिलजीत दोसांझ, अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी के साथ मुख्य भूमिका अदा करती हुई दिखाई दी थीं. आने वाले दिनों में एक्ट्रेस कई बड़े प्रोजेक्ट्स का हिस्सा होंगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं