सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के अचानक निधन की खबर ने पूरे देश को झकझोर दिया. उनके निधन के बाद से ही बॉलीवुड में नेपोटिज्म की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. अब बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर (Kareena Kapoor) का एक थ्रोबैक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में करीना कपूर अपनी दोस्त अमृता अरोड़ा के साथ दिखाई दे रही हैं. इस दौरान करीना कपूर (Kareena Kapoor) से सवाल पूछा गया कि 'आप सारा अली खान (Sara Ali Khan) को क्या डेटिंग एडवाइज देना चाहेंगी.' इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा: "अपने पहले हीरो को डेट मत करना."
करीना कपूर (Kareena Kapoor) इतना कहते ही जोर से हंसने लगती हैं. सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने फिल्म 'केदारनाथ' से सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के अपोजिट अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. करीना कपूर ने इशारों-इशारों में सुशांत सिंह राजपूत को लेकर ये बातें कही थीं. करीना कपूर ने ये बातें 'स्टैरी नाइट 2' शो में कही थीं. करीना कपूर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है और यूजर्स इस वीडियो पर कड़ा रिएक्शन दे रहे हैं.
#JusticeForSushantSinghRajput
— Pratik (@Pratik86352830) June 16, 2020
The 12th fail and illeterate Kareena Kapoor has a advice for Sara Ali khan(born of nepotism) to not date Sushant Singh Rajput who was a 7th rank holder in (AIEEE). This family of Kapoor Haven't passed 12th standards except Ranbir. Privileged bitch.
AIEEE Rank 7 @itsSSR was not identified by @aliaa08 , dumb Kareena Kapoor Khan advised Sara Ali Khan not to date her first hero ..super flop @sonamakapoor also could not also recognise him..shame on #karanjohargang
— Common Woman (@CommonWoman7) June 16, 2020
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) रविवार को बांद्रा स्थित अपने आवास पर मृत पाए गए थे. वह सिर्फ 34 साल के थे. वहीं करीना कपूर (Kareena Kapoor) के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही आमिर खान के साथ उनकी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में नजर आने वाली हैं. आमिर के साथ उनकी यह फिल्म क्रिसमस के मौके पर रिलीज होने वाली है. इसके अलावा हाल ही में एक्ट्रेस 'अंग्रेजी मीडियम' में भी नजर आई थीं, जहां उन्होंने मशहूर एक्टर इरफान खान के साथ अहम भूमिका अदा की थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं