धड़क फिल्म के डायरेक्टर शशांक खेतान के साथ ईशान खट्टर और जाह्नवी कपूर
नई दिल्ली:
हाल में रिलीज हुई फिल्म 'धड़क' की सफलता से खुश निर्देशक-निर्माता करण जौहर ने गुरुवार को फिल्म निर्देशक शशांक खेतान की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह उनकी अब तक की सबसे अच्छी फिल्म है. करण जौहर ने यह बात ईशान खट्टर, जाह्नवी कपूर के साथ 'धड़क' फिल्म की सफलता पार्टी में कही. करण ने 'धड़क' देखने के बाद कहा कि जब शशांक ने मुझसे कहा कि वह मराठी फिल्म 'सैराट' का रीमेक बनाना चाहते हैं तो मैं थोड़ा डर गया, क्योंकि इस फिल्म का अपना अस्तित्व है. फिल्म निर्माता (नागराज मंजुले) की पकड़ में सक्षम होने वाले स्वर की तरह कैप्चर करना बहुत मुश्किल था लेकिन शशांक को पूरा विश्वास था इसलिए हमने फिल्म बनाने का निर्णय लिया.
'धड़क' स्क्रीनिंग पर रेखा ने जाह्नवी-ईशान को लगाया गले, कुछ यूं हुए इमोशनल... देखें वीडियो
'धड़क' अपनी रिलीज के छह दिनों के भीतर 48.01 करोड़ रुपये की कमाई करने में कामयाब रही है और इसके जल्द ही 50 करोड़ रुपये की कमाई की उम्मीद है. डेब्यू फिल्म हिट होने से जाह्नवी कपूर को खासा फायदा मिला है. इंडस्ट्री में आते ही वह छा गई हैं. साथ ही ईशान खट्टर के लिए भी कई रास्ते खुल गए हैं. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी की 'धड़क' के हिट होने से सबसे बड़ा फायदा इन दोनों स्टार्स को नहीं बल्कि फिल्म के डायरेक्टर शशांक खेतान को मिला है.
देखें ट्रेलर-
Video: जाह्नवी कपूर को आई मां की याद, फूट-फूटकर रोने लगी Dhadak एक्ट्रेस
एक नजर हिट की हैट्रिक देने वाले डायरेक्टर्स पर...
1: सूरज बडजात्या- 'मैंने प्यार किया', 'हम आपके हैं कौन' और 'हम साथ-साथ हैं'
2: इंद्र कुमार- 'दिल', 'बेटा' और 'राजा'
3: आदित्य चोपड़ा- 'दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे', 'मोहब्बतें' और 'रब ने बना दी जोड़ी'
4: राजकुमार हिरानी- 'मुन्नाभाई MBBS', 'लगे रहो मुन्नाभाई' और '3 इडियट्स'
5: साजिद खान- 'हे बेबी', 'हाउसफुल' और 'हाउसफुल 2'
6: शशांक खेतान- 'हम्पटी शर्मा की दुल्हनिया', 'बद्रीनाथ की दुल्हनियां' और 'धड़क'
शशांक खेतान की यह तीसरी फिल्म है. दिलचस्प यह है कि उनकी तीनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट रही. 'हम्पटी शर्मा की दुल्हनिया' और 'बद्रीनाथ की दुल्हनियां' से पॉपुलर हुए शशांक खेतान ने 'धड़क' के जरिए हिट की हैट्रिक मार ली है. बताते चलें कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे कम ही डायरेक्टर्स हैं जिनकी लगातार तीन फिल्में हिट रही हैं.
(इनपुट आईएएनएस से भी)
'धड़क' स्क्रीनिंग पर रेखा ने जाह्नवी-ईशान को लगाया गले, कुछ यूं हुए इमोशनल... देखें वीडियो
'धड़क' अपनी रिलीज के छह दिनों के भीतर 48.01 करोड़ रुपये की कमाई करने में कामयाब रही है और इसके जल्द ही 50 करोड़ रुपये की कमाई की उम्मीद है. डेब्यू फिल्म हिट होने से जाह्नवी कपूर को खासा फायदा मिला है. इंडस्ट्री में आते ही वह छा गई हैं. साथ ही ईशान खट्टर के लिए भी कई रास्ते खुल गए हैं. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी की 'धड़क' के हिट होने से सबसे बड़ा फायदा इन दोनों स्टार्स को नहीं बल्कि फिल्म के डायरेक्टर शशांक खेतान को मिला है.
देखें ट्रेलर-
Video: जाह्नवी कपूर को आई मां की याद, फूट-फूटकर रोने लगी Dhadak एक्ट्रेस
एक नजर हिट की हैट्रिक देने वाले डायरेक्टर्स पर...
1: सूरज बडजात्या- 'मैंने प्यार किया', 'हम आपके हैं कौन' और 'हम साथ-साथ हैं'
2: इंद्र कुमार- 'दिल', 'बेटा' और 'राजा'
3: आदित्य चोपड़ा- 'दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे', 'मोहब्बतें' और 'रब ने बना दी जोड़ी'
4: राजकुमार हिरानी- 'मुन्नाभाई MBBS', 'लगे रहो मुन्नाभाई' और '3 इडियट्स'
5: साजिद खान- 'हे बेबी', 'हाउसफुल' और 'हाउसफुल 2'
6: शशांक खेतान- 'हम्पटी शर्मा की दुल्हनिया', 'बद्रीनाथ की दुल्हनियां' और 'धड़क'
शशांक खेतान की यह तीसरी फिल्म है. दिलचस्प यह है कि उनकी तीनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट रही. 'हम्पटी शर्मा की दुल्हनिया' और 'बद्रीनाथ की दुल्हनियां' से पॉपुलर हुए शशांक खेतान ने 'धड़क' के जरिए हिट की हैट्रिक मार ली है. बताते चलें कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे कम ही डायरेक्टर्स हैं जिनकी लगातार तीन फिल्में हिट रही हैं.
(इनपुट आईएएनएस से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं