विज्ञापन
This Article is From Sep 20, 2019

करण जौहर ने 'ड्रग पार्टी' के आरोपों पर कहा, अगली बार बेबुनियाद आरोप लगे तो कानूनी तरीके से निपटेंगे

फिल्मकार करण जौहर (Karan Johar) ने शुक्रवार को कहा कि वह अपने आवास पर ड्रग पार्टी आयोजित करने के निराधार आरोपों को लेकर ''खफा'' हैं और भविष्य में इस तरह के आरोपों से वह कानूनी तरीके से निपटेंगे.

करण जौहर ने 'ड्रग पार्टी' के आरोपों पर  कहा, अगली बार बेबुनियाद आरोप लगे तो कानूनी तरीके से निपटेंगे
करण जौहर (Karan Johar) की फाइल फोटो
नई दिल्ली:

फिल्मकार करण जौहर (Karan Johar) ने शुक्रवार को कहा कि वह अपने आवास पर ड्रग पार्टी आयोजित करने के निराधार आरोपों को लेकर ''खफा'' हैं और भविष्य में इस तरह के आरोपों से वह कानूनी तरीके से निपटेंगे. करण जौहर ने पिछले दिनों अपने घर पर फिल्मी सितारों की एक पार्टी का वीडियो इंस्टाग्राम पर डाला था जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया और कई लोगों ने इसके ‘ड्रग पार्टी' होने का आरोप लगाया.

अर्जुन कपूर ने आलिया भट्ट को ट्रोल करने की कोशिश की, तो एक्ट्रेस की दोस्त ने दिया करारा जवाब

करण जौहर  ने इंडिया टुडे कान्क्लेव 2019 में कहा, ‘‘कितनी हास्यास्पद बात है. लोग हल्की फुल्की चीजों का विश्लेषण करते हैं. अगली बार अगर लोग इस तरह के बेबुनियाद आरोप लगाएंगे तो हम इसे सख्ती से लेंगे और जरूरत पड़ने पर कानूनी तरीकों से निपटेंगे. यह दोबारा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.''

Viral Video: छीनने आया था महिला का बैग, लुटवा बैठा अपनी स्कूटी, ऋषि कपूर ने शेयर किया वीडियो

उन्होंने कहा कि पार्टी वाली रात उनकी मां ने भी ''डिनर'' (रात का खाना) उनके साथ किया और बातचीत की. करण जौहर ने कहा, ‘‘क्या मैं पागल हूं कि अगर किसी ऐसे पदार्थ का सेवन वहां किया जाता तो मैं दोस्तों का वीडियो सबके सामने लाउंगा. मेरी मां भी उसी मंजिल पर रहती हैं जिस पर वह ड्राइंग रूम है. वह हमारे साथ थीं, हमारे साथ उन्होंने खाना खाया. हमने बातचीत की. यह उस तरह की शाम थी.''

दीपिका पादुकोण ने सलमान खान से लिया बदला या सलमान ने दीपिका से, Video देख खुद लगाएं अंदाजा

उन्होंने कहा, ‘‘वह वापस चली गयीं और वीडियो बनाया गया. इसके बाद सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया और मैं इस पर आ रही प्रतिक्रियाओं से वाकई नाराज हुआ.''

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com