विज्ञापन
This Article is From Jul 06, 2021

करण जौहर की ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ का टीजर आउट, फिर जमेगी आलिया-रणवीर की जोड़ी

रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की अगली फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ है, जिसका ऐलान करण जौहर ने कर दिया है.

करण जौहर की ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ का टीजर आउट, फिर जमेगी आलिया-रणवीर की जोड़ी
करण जौहर ने फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का किया ऐलान
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
करण जौहर की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का टीजर आउट
आलिया भट्ट और रणवीर सिंह का होगा मुख्य किरदार
इससे पहले 'गली बॉय' में जमी थी दोनों की जोड़ी
नई दिल्ली:

करण जौहर ने अपनी अगली फिल्म का ऐलान कर दिया है. करण जौहर की अगली फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' होगी, जिसमें आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) मुख्य भूमिका में होंगे. डायरेक्टर ने कुछ समय पहले ही अपने फैन्स को यह खुशखबरी दी है. फिल्म में रणवीर सिंह जहां रॉकी का किरदार निभाएंगे वहीं आलिया भट्ट रानी के रोल में नजर आएंगी. इन दोनों के अलावा भी कई सितारे फिल्म में अहम भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगे.

‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में ये सितारे भी आएंगे नजर 

बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट की मानें तो इस फिल्म में रणवीर और आलिया के अलावा धर्मेंद्र, शबाना आजमी और जया बच्चन भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए देखे जाएंगे. एक सूत्र के मुताबिक फिल्म में धर्मेंद्र और शबाना आजमी आलिया के ग्रैंडपेरेंट्स के रोल में नजर आएंगे, जबकि जाया बच्चन रणवीर सिंह की ग्रैंडमदर का किरदार निभाएंगी.

रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की होगी दूसरी फिल्म

बता दें, इससे पहले धर्मेंद्र और शबाना आजमी साल 1988 की फिल्म 'मर्दों वाली बात' में एक साथ बड़े पर्दे पर नजर आये थे. अब यह दूसरी बार होगा जब दोनों साथ काम करेंगे. वहीं, जया बच्चन की भी काफी सालों बाद फिल्मों में वापसी हो रही है. इससे पहले उन्हें करण जौहर के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' और 'कल हो ना हो' में देखा गया था. रणवीर और आलिया की बात करें तो उन्हें आखिरी बार ‘गली बॉय' में एक साथ देखा गया था. इस फिल्म में दोनों की केमिस्ट्री फैन्स को बेहद पसंद आई थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com