मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) का बीते 2 अप्रैल को 41वां बर्थडे था और उन्होंने बड़े ही धूमधाम से इसे मनाया है. सोशल मीडिया में उनके बर्थडे की कई तस्वीरें और वीडियो वायरल हो गए हैं. कपिल शर्मा के बर्थडे का एक वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें उनकी बेटी अनायरा शर्मा (Anayra Sharma) का बेहद क्यूट अंदाज दिख रहा है. इस वीडियो में अनायरा की मासूमियत को देख फैंस उस पर फिदा हो गए हैं.
Kapil Sharma का जो वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है, उसमें कपिल शर्मा अपना बर्थडे मना रहे हैं और उनकी बेटी अनायरा उनका केक काट रही है. अनायरा बड़े ही क्यूट अंदाज में अपने पापा के लिए बर्थडे सॉन्ग गा रही है. अनायरा को कपिल शर्मा की पत्नी गिन्नी चतरथ ने गोद में उठा रखा है, जबकि कपिल शर्मा ने अपने बेटे को गोद में लिया हुआ है. कपिल शर्मा के बर्थडे के इस वीडियो को फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं.
Kapil Sharma के इस वीडियो पर फैन्स बर्थडे की शुभकामनाएं अब भी दे रहे हैं और अनायरा को बहुत ही क्यूट बता रहे हैं. गौरतलब है कि कपिल शर्मा ने एक बार यह बताया भी था कि अनायरा उनके शो को देखती है और कहती है कि पापा टीवी पर हैं तो इसमें कौन सी बड़ी बात है. मैं भी तो टीवी पर दिखती हूं. उन्होंने यह भी बताया था कि अनायरा इसलिए ऐसा कहती है, क्योंकि उनकी पत्नी गिन्नी उसके साथ वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में अपलोड करती रहती हैं और अनायरा को लगता है कि वह भी टीवी पर है.
ये भी देखें: जॉन अब्राहम की नई फिल्म 'अटैक-1' रिलीज, फिल्म में जैकलीन, रकुल प्रीत भी हैं
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं