
सनी लियोन और कपिल शर्मा
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पहले 24 रिलीज को होनी थी दोनों फिल्में रिलीज
पद्मावती की वजह से मिली यह डेट
मुकाबला मजेदार होगा
Viral Video: ‘गुलबदन’ का मुजरा देखने पहुंच गए Firangi कपिल शर्मा, मस्ती में उसके साथ ही लगे नाचने
इसकी वजह सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट नहीं मिलना बताई जा रही थी. लेकिन बात सबको समझ आ रही थी कि कपिल शर्मा पद्मावती से बनी हाइप को कैश कराना चाहते थे. ‘पद्मावती’ की वजह से पहली दिसंबर काफी हॉट बनी हुई थी और अब भी ऐसा है. लग रहा था कि 24 नवंबर का मुकाबला टल जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हो सका. एक बार फिर दोनों सितारे आमने-सामने हैं.
सनी लियोन नहीं, बिहार की यह लड़की है असली ‘सेक्सी बार्बी गर्ल’
Confirmed: टीवी पर धमाकेदार वापसी के लिए तैयार कपिल शर्मा
कपिल जहां कॉमेडी के दम पर पहचान रखते हैं तो सनी लियोन अपने एक्स फैक्टर की वजह से. दोनों की ही जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि बॉक्स ऑफिस पर किसकी जीत होती है. बेशक ‘पद्मावती’ पहली दिसंबर को रिलीज नहीं हो रही है लेकिन पहली दिसंबर पहले जितनी ही हॉट बनी हुई है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं