विज्ञापन
This Article is From Nov 23, 2017

कपिल शर्मा ने किया सनी लियोन की नाक में दम, पीछे-पीछे यहां भी पहुंच गए

यह बात एकदम सही है. कॉमेडियन कपिल शर्मा पूर्व पोर्न स्टार सनी लियोन के पीछे ऐसे पड़े हैं कि कदम पीछे हटाने का नाम ही नहीं ले रहे हैं.

कपिल शर्मा ने किया सनी लियोन की नाक में दम, पीछे-पीछे यहां भी पहुंच गए
सनी लियोन और कपिल शर्मा
नई दिल्ली: यह बात एकदम सही है. कॉमेडियन कपिल शर्मा पूर्व पोर्न स्टार सनी लियोन के पीछे ऐसे पड़े हैं कि कदम पीछे हटाने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. कपिल शर्मा की ‘फिरंगी’ और सनी लियोन की ‘तेरा इंतजार’ 24 नवंबर को रिलीज हो रही थीं. लेकिन ‘पद्मावती’ की रिलीज डेट आगे बढ़ने की वजह से पहली दिसंबर को लेकर हंगामा हो गया. दोनों ही फिल्मों के निर्माताओं ने सोचा कि क्यों न इस तारीख को दबोच लिया जाए. सनी लियोन की फिल्म के निर्माताओं ने घोषणा की कि वे ‘तेरा इंतजार’ को पहली दिसंबर को रिलीज कर रहे हैं. इसके बाद खबरें आने लगीं कि कपिल शर्मा भी अपनी फिल्म को पहली दिसंबर को ले जा सकते हैं. 

Viral Video: ‘गुलबदन’ का मुजरा देखने पहुंच गए Firangi कपिल शर्मा, मस्ती में उसके साथ ही लगे नाचने
 
 

This is what I call #SwagSeSwagat at @redfmindia Delhi with @arbaazkhanofficial #SunnyLeone #TeraIntezaar

A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone) on


इसकी वजह सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट नहीं मिलना बताई जा रही थी. लेकिन बात सबको समझ आ रही थी कि कपिल शर्मा पद्मावती से बनी हाइप को कैश कराना चाहते थे. ‘पद्मावती’ की वजह से पहली दिसंबर काफी हॉट बनी हुई थी और अब भी ऐसा है. लग रहा था कि 24 नवंबर का मुकाबला टल जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हो सका. एक बार फिर दोनों सितारे आमने-सामने हैं.

सनी लियोन नहीं, बिहार की यह लड़की है असली ‘सेक्सी बार्बी गर्ल’

 
 

Crowd interaction in New Delhi #FirangiPromotions. Styled by @rosepuri_styleblog

A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma) on



Confirmed: टीवी पर धमाकेदार वापसी के लिए तैयार कपिल शर्मा

कपिल जहां कॉमेडी के दम पर पहचान रखते हैं तो सनी लियोन अपने एक्स फैक्टर की वजह से. दोनों की ही जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि बॉक्स ऑफिस पर किसकी जीत होती है. बेशक ‘पद्मावती’ पहली दिसंबर को रिलीज नहीं हो रही है लेकिन पहली दिसंबर पहले जितनी ही हॉट बनी हुई है.

  ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com