विज्ञापन

'लाफ्टर शो' में सरोज खान ने अच्छी कॉमेडी न करने पर कपिल शर्मा को दिए इतने नंबर, वीडियो वायरल

कपिल शर्मा का लुक आज पूरी तरह से एक स्टार लुक में बद चुका है, लेकिन इस वीडियो को देखने के बाद आप यकीन नहीं कर पाएंगे कि क्या यह वही कपिल शर्मा हैं?

'लाफ्टर शो' में सरोज खान ने अच्छी कॉमेडी न करने पर कपिल शर्मा को दिए इतने नंबर, वीडियो वायरल
तब और अब में इतना बदल गया कपिल शर्मा का लुक
नई दिल्ली:

देश के नंबर 1 कॉमेडियन कपिल शर्मा आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. कभी कंगाली में दिन बिता चुके कपिल शर्मा आज करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं और मायानगरी मुंबई में उनका खुद का घर है. कपिल ने रोजाना मेहनत कर लोगों को हंसा-हंसा कर मोटा पैसा कमाया है. कपिल शर्मा ने हंसाने की शुरुआत पंजाबी कॉमेडी शो से की थी. कपिल शर्मा आज कॉमेडी की दुनिया में राज करते हैं और अब तो वह एक बॉलीवुड एक्टर भी बन चुके हैं. कपिल का लुक उनके पहले के लुक से बेहद बदल चुका है. कपिल के संघर्ष के दौर में उनके लुक से आज उन्हें पहचानना भी मुश्किल हो सकता है.

इन दिनों उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो उनके स्ट्रगल के दिनों का है. वीडियो में सरोज खान उनसे कह रही हैं कि क्या आप तीनों एक ही स्कूल से आए हैं? क्या वहां पीछे जाकर बोलना सिखाया जाता है. तब कपिल कहते हैं, मैम आप कोरियोग्राफर हैं. आपको लचक दिखा रहे हैं कमर की. कॉमेडी तो हो नहीं रही है. 6-6 नंबर मिल रहे हैं. फिर सरोज कहती हैं कि आपसे ज्यादा बाकी दो लोगों ने अच्छी कॉमेडी की और फिर कपिल को उन्होंने 4 नंबर दिया. इस पर यूजर्स ने काफी सारे कमेंट्स  किए. एक ने लिखा, समय बड़ा बलवान होता है. दूसरे ने लिखा, आज यही लोग इनके शो में आने के लिए मरते हैं.

कपिल शर्मा का ओल्ड लुक
सोशल मीडिया पर कपिल शर्मा के संघर्ष के दिनों के कई वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिसमें उनके चेहरे पर वो रौनक नजर नहीं आती, जो आज दिखती है. इस वीडियो में आप देखेंगे कि कपिल शर्मा के दांतों का शेप भी वैसा नहीं है, जैसा आज है. कहा जा सकता है कि पैसा आने का बाद कपिल ने ना सिर्फ बालों का बल्कि दांतों का भी ट्रीटमेंट कराया है. कपिल शर्मा आज एक लग्जरी लाइफ जीते हैं और महंगे-महंगे ब्रांड के कपड़े पहनते हैं. कपिल की कॉमेडी के तो लोग दीवाने हैं ही, लेकिन अब उनके लुक ट्रांसफॉर्मेशन से भी लोग हैरान हैं.  
 

कपिल शर्मा के बारे में

कॉमेडी के सरताज ने साल 2007 में द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज (सीजन 3) से हिंदी में कॉमेडी करने की शुरुआत की थी और विनर बने थे. इसके बाद साल कॉमेडी सर्कस (2010-2013) के विजेता रहे. कपिल ने लाफ्टर नाइट्स, उस्तादों का उस्ताद, हंस बलिए जैसे कॉमेडी शोज में भी भाग लिया था, लेकिन जीत नहीं सके. इसके अलावा वह कई अवार्ड शो को होस्ट कर चुके हैं, जिसमें फिल्मफेयर अवार्ड भी शामिल है. साल 2013 में कॉमेडी नाइट्स विद कपिल शो लाए  थे, जो उनकी लाइफ में सबसे बड़ा टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ. यह शो आज भी लोगों को हंसा रहा है. साल 2024 में द ग्रेट इंडियन कपिल शो इसी का हिस्सा है, जो कपिल ने होस्ट और प्रोड्यूस किया था. रिपोर्ट्स की मानें तो आज कपिल की नेटवर्थ 270- 280 करोड़ रुपये है.


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: