
कपिल शर्मा की फिल्म के कमाई पर केआरके का ट्वीट
कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा की फिल्म ज्विगाटो रिलीज हो चुकी है, जो बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल करती हुई नहीं दिख रही है. वहीं बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई भी कम है. इसी बीच बॉलीवुड एक्टर और खुद को फिल्म क्रिटिक्स कहने वाले केआरके यानी कमाल आर खान ने ने दावा किया है कि कपिल शर्मा की ज्विगाटो ने मंगलवार को केवल 7500 रुपए की कमाई की है, जिसके चलते उन्होंने फिल्म की टीम को बधाई दी है, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें
हाथ में ड्रिंक लिए कपिल शर्मा ने जमाई ऐसी महफिल कि आमिर खान भी बजाने लगे ताली, वीडियो पर लोगों ने जमकर किए कमेंट
अब तक कपिल शर्मा का दिख चुका है इतना ट्रांसफॉर्मेशन, इन 5 तस्वीरों में दे रहे हैं सलमान-शाहरुख को टक्कर
Box Office Collection Day 6: 'द केरल स्टोरी या फास्ट एक्स' नहीं बॉक्स ऑफिस पर छाई 'जरा हटके जरा बचके', छठे दिन कमाए इतने करोड़!
केआरके अक्सर बॉलीवुड फिल्मों और कलाकारों के बारे में अपनी प्रतिक्रिया देते रहते हैं. वहीं उन्होंने कुछ घंटे पहले अपने ट्विटर अकाउंट पर कपिल शर्मा और उनकी फिल्म ज़्विगाटो को लेकर लिखा, कपिल शर्मा ने इतिहास रच दिया है. उनकी फिल्म #Zwigato ने मंगलवार को 7500 रुपये कमाए हैं! पूरी टीम को बहुत बहुत बधाई. इसके साथ उन्होंने फनी इमोजी शेयर की है. एक्टर के इस ट्वीट पर लोगों का जमकर रिएक्शन देखने को मिल रहा है.
Kapil Sharma has created the history. His film #Zwigato collected Rs.7500 on Tuesday (Today)! Huge congratulations to entire team.🤪😁😁
— KRK (@kamaalrkhan) March 21, 2023
कपिल शर्मा की ज्विगाटो के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने पहले दिन 0.43 करोड़ की कमाई की थी. जबकि शनिवार और रविवार को कलेक्शन के आंकड़े में बढ़ोत्तरी देखने को मिली थी, जिसके चलते फिल्म ने वीकेंड पर 1.84 करोड़ की कमाई कर ली थी. वहीं चौथे दिन फिल्म ने केवल 0.25 करोड़ की कमाई की थी, जिसके बाद फिल्म का कुल कलेक्शन 2.09 करोड़ हुई है.
बता दें कपिल शर्मा की थियेटर रिलीज तीसरी फिल्म है. बाकी दो फिल्मों की तरह ज्विगाटो भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई है. कहानी की बात करें तो यह एक ऐसी कहानी है जो लचीलेपन, उम्मीद और कभी न टूटने वाली ह्यूमन स्पिरिट को दर्शाती है.