
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
'फिरंगी' के ट्रेलर लॉन्च पर कपिल शर्मा ने किया खुलासा
जिस झगड़े की बातें हुई वह सुनील ग्रोवर से कभी हुआ ही नहीं
चंदन प्रभाकर पर भड़के थे कपिल शर्मा, मांगना चाहते थे माफी
यह भी पढ़ें: Video: आखिरकार आ ही गया कपिल शर्मा की फिल्म 'फिरंगी' का Trailer
न्यूज एजेंसी आईएएनएस के अनुसार कपिल ने 'फिरंगी' के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर इस पूरी घटना को बताते हुए कहा, 'हम जब ऑस्ट्रेलिया पहुंचे, पहले दिन से ही मेरा मूड खराब था. मैं बहुत सारी चीजों में एक साथ फंसा हुआ था. उसी दिन मेरी फिल्म के एक कलाकार का निधन हो गया था. मैं इतना नर्वस हो गया था कि बुरी तरफ नकारात्मक सोचने लगा था. मैं तो ऑस्ट्रेलिया का शो भी कैंसल करना चाहता था, लेकिन कर नहीं सकता था. और शो से ठीक पहले एक लड़की ने मेरे बचपन के दोस्त चंदन के बारे में मुझे शिकायत की. मैं उस पर चिल्ला गया. मेरा कहना बस इतना था कि मुझे डेढ़ घंटे स्टेज पर परफोर्म करना था और मुझे इन छोटी-छोटी चीजों के लिए परेशान किया जा रहा था. मैं थोड़ा बैचेन हो गया था. इसके बाद चंदन 5 दिनों तक मुझे नहीं दिखा. मैं उसे मिलकर माफी मांगना चाहता था क्योंकि मुझे उसका पक्ष भी सुनना चाहिए था. मुझे वह एयरपोर्ट पर फ्लाइट से 1 घंटा पहले दिखा और मुझे फिर से इतना गुस्सा आया कि मैंने उसे फिर से और 5 गालियां दे दीं.'
यह भी पढ़ें: कपिल शर्मा ने पहले इस ‘फिरंगी’ को जमाई थी लात और अब ड्राइवर बनाया...
.@kapilsharmaK9: I still love @WhoSunilGrover, he is my brother and he is a wonderful artist. #FirangiTrailer #Firangi @FIRANGIFILM pic.twitter.com/I8e5W6C4yX
— Box Office India (@boxofficeindia) October 24, 2017
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया से लौटते वक्त हुए इस झगड़े के बाद कपिल की टीम के सदस्यों सुनील ग्रोवर, चंदन प्रभाकर, अली असगर और सुगंधा मिश्रा ने 'द कपिल शर्मा शो' छोड़ दिया था. बाद में कपिल के माफी मांगने पर चंदन प्रभाकर फिर से उनकी टीम से जुड़ गए.
यह भी पढ़ें: कपिल शर्मा भारतीय साइबर दुनिया में सबसे अधिक चर्चा में रहने वाली हस्ती हैं

फिल्म 'फिरंगी' की अपनी दोनो को-स्टार के साथ कपिल शर्मा.
कपिल ने आगे अपनी सफाई में कहा कि उन्हें सुनील से कोई समस्या नहीं है और अगर वह सुनील की जगह होते तो एक बार चीजों को सुलझाने की कोशिश जरूर करते. कपिल ने कहा, ' मैं उसे बहुत प्यार करता हूं. मैंने और सुनील एक दूसरे को 9 सालों से जानते हैं और 5 सालों से साथ काम कर रहे हैं. मुझे उससे कोई शिकायत नहीं है, लेकिन अगर मैं उसकी जगह होता तो एक बार जरूर जानना चाहता कि जो इंसान पिछले 5 सालों में ऐसा नहीं था वह ऐसा अजीब व्यवहार क्यों कर रहा है?'
यह भी पढ़ें: 'बिल्ला शराबी' बन सुनील ग्रोवर का कपिल शर्मा को मैसेज...? हम नहीं ट्विटर कह रहा है
यह देखें कपिल शर्मा की फिल्म 'फिरंगी' का ट्रेलर-
बता दें कि कपिल ने कुछ समय के लिए अपने शो से ब्रेक लिया है और उम्मीद है कि वह जल्द ही इस शो के साथ फिर टीवी पर वापसी करेंगे. कपिल की फिल्म 'फिरंगी' 24 नवंबर को रिलीज हो रही है.
(इनपुट आईएएनएस से भी)
VIDEO: बिग बॉस सीजन-11 में सलमान खान ने लगाए ठुमके
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं